बांग्लादेश की अंतरिम सरकार निष्पक्ष चुनाव कराने में असमर्थ: अवामी लीग

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार निष्पक्ष चुनाव कराने में असमर्थ: अवामी लीग

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 12:09 AM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 12:09 AM IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आगामी संसदीय चुनाव में अवामी लीग के चुनाव लड़ने पर इसलिए रोक लगा दी क्योंकि वह पार्टी की लोकप्रियता से भयभीत है। पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को यह बात कही।

अवामी लीग के नेता हसन महमूद और मोहिबुल हसन चौधरी ने यह भी कहा कि ढाका में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार देश में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने में असमर्थ है।

शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रह चुके महमूद ने नयी दिल्ली में एक प्रेसवार्ता में कहा, “इस प्रशासन के तहत अवामी लीग के लिए निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं होंगे।”

उन्होंने कहा, “हम चुनाव में भाग लेना चाहते हैं, हम हमेशा चुनावों के माध्यम से सत्ता में आए हैं, हम जनता की शक्ति में विश्वास करते हैं।”

हसीना अगस्त 2024 में सरकार विरोधी व्यापक आंदोलन के कारण अपनी सरकार गिरने के बाद ढाका से भारत आ गई थीं।

महमूद और चौधरी ने यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप भी लगाया।

महमूद ने कहा कि अवामी लीग की लोकप्रियता को देखते हुए उसे चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, “कानून का शासन होना चाहिए। हम अपनी नेता शेख हसीना के साथ निश्चित रूप से देश लौटेंगे।”

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल