बैंक धोखाधड़ी मामला : सीबीआई ने तमिलनाडु में छह परिसरों की तलाशी ली
बैंक धोखाधड़ी मामला : सीबीआई ने तमिलनाडु में छह परिसरों की तलाशी ली
नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कांचीपुरम स्थित पद्मादेवी शुगर्स लिमिटेड के कथित 120 करोड़ रुपये बैंक धोखाधड़ी मामले में मंगलवार को तमिलनाडु में छह स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
केंद्रीय एजेंसी ने मद्रास उच्च न्यायालय के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पद्मादेवी शुगर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। कपंनी पर आरोप है कि उसने अपनी सहयोगी संस्थाओं और अज्ञात लोकसेवकों के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, संपत्ति के दुरुपयोग और जालसाजी के अपराध किए।
सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्राथमिकी में लगाए गए आरोपों में इंडियन ओवरसीज बैंक से धोखाधड़ी से विभिन्न ऋण सुविधाएं प्राप्त करना, संपत्ति का दुरुपयोग, बैंक के धन को सहयोगी संस्थाओं और असंबद्ध संस्थाओं में स्थानांतरित करना, संबंधित पक्षों को धन हस्तांतरित करना और निजी कंपनियों को ब्याज मुक्त अग्रिम देना शामिल है।’’
तमिलनाडु में तेनकाशी, चेन्नई और तिरुचिरापल्ली सहित छह स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कंपनी के निदेशकों और अधिकारियों के आवासीय परिसरों के साथ-साथ अप्पू होटल्स लिमिटेड और ओटियम वुड इंडस्ट्रीज के परिसर भी शामिल थे। इनका कथित तौर पर पद्मादेवी शुगर्स के साथ संदिग्ध लेनदेन था।
एजेंसी ने कहा कि तलाशी में अपराध में संलिप्तता का संकेत करने वाले दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए, जिनमें धन के दुरुपयोग से संबंधित रिकॉर्ड और जांच से संबंधित अन्य सामग्री शामिल है।
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



