Bank Holiday Latest News: सितंबर में 15 दिन बैंकों में नहीं होगा काम, इस वजह से रहेंगे बंद, अभी से निपटाले अपना सारा काम

Bank kab band rahega: सितंबर में 15 दिन बैंकों में नहीं होगा काम, इस वजह से रहेंगे बंद, अभी से निपटाले अपना सारा काम

Bank Holiday Latest News: सितंबर में 15 दिन बैंकों में नहीं होगा काम, इस वजह से रहेंगे बंद, अभी से निपटाले अपना सारा काम

Bank Holiday Latest News

Modified Date: August 31, 2024 / 10:21 am IST
Published Date: August 31, 2024 10:20 am IST

नई दिल्ली: Bank kab band rahega अगस्त का आ​ज आखिरी दिन है। जिसके बाद कल रविवार से सितंबर का महीना शुरू हो जाएगा। सितंबर के महीने में कई पर्व व त्योहार पड़ रहा है। महीने के पहले सप्ताह में ही सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 7 सितंबर देश में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन छत्तीसगढ़ समेत सभी प्रदेशों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिसके चलते कई सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। सितंबर के महीने में बैंकों की भी छुट्टी पड़ने वाली है। सितंबर में साप्ताहिक अवकाश के अलावा कुछ दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। बैंक की जारी लिस्ट के हिसाब से सितंबर के महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आप भी बैंक से जुड़े कुछ काम करवाना चाहते हैं तो पढ़े छुट्टियों की लिस्ट।

Bank kab band rahega

Read More: Aaj Ka Rashifal: इस सप्ताह वैवाहिक जीवन में होगा बदलाव, जीवनसाथी के सहयोग से हर कार्य में मिलेगी सफलता, पूरे होंगे रुके हुए काम 

कब-कब बंद रहेंगे बैंक

1 सितंबर को रविवार है। इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

 ⁠

4 सितंबर को तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा के मौके पर गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे।

7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी के बैंक में छुट्टी रहेगी

8 सितंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

14 सितंबर को दूसरा शनिवार होने के कारण सभी बैंक बंद होंगे।

15 सितंबर को रविवार है। इस दिन पूरे देश के बैंक में छुट्टी रहेगी।

16 सितंबर को बारावफात है। इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, ऐजवाल ,चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कोची, कानपुर,लखनऊ, मुंबई, नागपुर,नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक हॉलिडे है।

17 सितंबर को मिलाद-उन-नबी के अवसर पर गंगटोक और रायपुर के बैंक बंद रहेंगे।

18 सितंबर को गंगटोक के बैंक पंग-लहबसोल की वजह से बंद रहेंगे।

20 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के मौके पर जम्मू और श्रीनगर के बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।

22 सितंबर को पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इस दिन रविवार है।

21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस की वजह से कोची और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

23 सितंबर को महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवस के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

28 सितंबर को सितंबर का चौथा शनिवार है। इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

29 सितंबर को रविवार की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे।

Read More: आज से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, बिजनेस और कारोबार में होगा लाभ, पैसों से भर जाएगी तिजोरी! 

बता दें, 15 दिन बैंकों की छुट्टी का मतलब यह नहीं है कि देशभर के बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। आरबीआई स्थान विशेष के पर्व त्योहार और खास मौके के लिए यह छुट्टियां जारी करता है। उदाहरण के लिए 23 सितंबर को महाराजा हरिसिंह के जन्मदिवस के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि देश के अन्य हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।