Service Charges on ATM Transactions: एटीएम से बैलेंस चेक करने पर भी देना होगा चार्ज! आज से बदल गए हैं ये 5 नियम, आम जनता की जेब पर झटका
Service Charges on ATM Transactions: एटीएम से बैलेंस चेक करने पर भी देना होगा चार्ज! आज से बदल गए हैं ये 5 नियम, आम जनता की जेब पर झटका
Service Charges on ATM Transactions: एटीएम से बैलेंस चेक करने पर भी देना होगा चार्ज!
नई दिल्ली: Service Charges on ATM Transactions अप्रैल खत्म हो चुका है और मई का महीना शुरू हो चुका है। मई की शुरुआत के साथ ही देश में कई चीजों में बदलाव हो गए हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। आज से टीएम से पैसे निकालने से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग तक, कई नियमों में परिवर्तन किए गए हैं। तो चलिए जानते हैं आज से किन-किन नियमों में बदलाव किए गए हैं।
बैलेंस चेक करने पर देना होगा चार्ज
Service Charges on ATM Transactions 1 मई 2025 से एटीएम से जुड़े कई नियमों में बदलाव किए गए हैं। आज से अब एटीएम यूजर्स को पैसे निकालने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। जी हां अगर आप अपने बैंक के अलावा किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो प्रति ट्रांजैक्शन 17 रुपए की जगह 19 रुपए देने होंगे। इसके अलावा, दूसरे बैंक के एटीएम से बैलेंस चेक करने पर भी शुल्क 6 रुपए से बढ़कर 7 रुपए हो गया है।
सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर गैस सिलेंडर
कमर्शियल सिलेंडर गैस सिलेंडर के दाम में 17 रुपए की कटौती कर दी गई है। इस संबंध में पेट्रोलियम कंपनियों ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 17 रुपए सस्ता होने के बाद अब गैस सिलेंडर के दाम 1868.50 रुपए से 1851.50 रुपए हो गए हैं। मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1713.50 रुपए की जगह अब 1699 रुपए और चेन्नई में 1921.50 रुपए की जगह 1906.50 रुपए हो गई है। दिल्ली में अब यह 1747.50 रुपये का मिलेगा।
60 दिन पहले कर सकेंगे रिजर्वेसन
भारतीय रेलवे ने भी 1 मई से टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। अब वेटिंग टिकट केवल जनरल कोच में ही मान्य होगा, जिसका मतलब है कि आप वेटिंग टिकट पर स्लीपर कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही, एडवांस रिजर्वेशन की अवधि भी 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है।
12 दिन बंद रहेंगे बैंक
मई महीने में यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी की गई छुट्टियों की सूची को जांचना महत्वपूर्ण है। मई में विभिन्न राज्यों में त्योहारों और आयोजनों के कारण कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे।
एफडी की ब्याज दरों में कटौती
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में नीतिगत दरों में कटौती की थी। इसके बाद कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला किया है। यह कटौती 1 मई से लागू हो सकती है, जिससे एफडी पर मिलने वाला रिटर्न कम हो सकता है।

Facebook



