Jan Bank Holiday List 2024

Jan Bank Holiday List 2024: नए साल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें बैंक हॉलिडे लिस्ट

Jan Bank Holiday List 2024 जनवरी 2024 में छुट्टियों की भरमार, 16 दिन नहीं होगा बैंक में काम! यहां देखें पूरी लिस्ट

Edited By :   Modified Date:  December 29, 2023 / 03:30 PM IST, Published Date : December 29, 2023/3:29 pm IST

Jan Bank Holiday List 2024: लखनऊ। नया साल आने वाला है। अगर आप भी नए साल को बिना किसी दिक्कत के आराम से इंजाय करना चाहते है तो आपके लिए जरूरी खबर है। अगर आपके भी बैंक से जुड़े कोई काम अटके पड़े है तो फटाफट निपटा ले। क्योंकि आरबीआई ने बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके तहत जनवरी के महीने में 16 दिन बैक बंद रहेंगे। इसलिए घर से निकलने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट देख लें।

नहीं रुकेंगे आपके काम

Jan Bank Holiday List 2024: ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक पहले ही बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है। यह छुट्टियां कमर्शियल, प्राइवेट और ग्रामीण सभी बैंकों पर लागू होती है। इसके अलावा, ग्राहकों को यह भी जान लेना चाहिए कि जिन दिनों में बैंक बंद रहेंगे। उन दिनों में मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी।

आधे महीने बंद रहेंगे बैंक

Jan Bank Holiday List 2024: जनवरी महीने में दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा 4 रविवार पड़ेंगे, जिससे कुल 6 दिन बैंक बंद रहेगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को भी बैंक बंद रहेंगे। बैंकों में छुट्टी रिजर्व बैंक लोकल त्योहारों और जयंती के हिसाब से जारी करता है। इसके अलावा राष्ट्रीय त्योहारों के कारण भी बैंक कई दिन बंद रहते हैं। जनवरी, 2024 में बैंक कुल 16 दिन बंद रहने वाले हैं।

जनवरी 2024 में बैंक की छुट्टियां की लिस्ट

⦁ 01 जनवरी, 2024- नए साल के दिन आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इफाल, ईटानगर, कोहिमा और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
⦁ 2 जनवरी 2024 : न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
⦁ 07 जनवरी, 2024- रविवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
⦁ 11 जनवरी, 2024- मिशनरी दिवस के दिन आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
⦁ 13 जनवरी, 2024- दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
⦁ 14 जनवरी, 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
⦁ 15 जनवरी, 2024- पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस/मकर संक्रांति/माघ बिहू के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी और हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
⦁ 16 जनवरी, 2024- तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।
⦁ 17 जनवरी, 2024- Uzhavar Thirunal के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।
⦁ 21 जनवरी, 2024- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
⦁ 22 जनवरी 2024 : इमोइनु इरत्पा के चलते मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
⦁ 23 जनवरी, 2024- गान-नगाई के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
⦁ 25 जनवरी, 2024- थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
⦁ 26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा।
⦁ 27 जनवरी, 2024- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक का अवकाश रहेगा।
⦁ 28 जनवरी, 2024- रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Psychological Facts : जो लोग ज्यादा हंसते हैं उनमें दर्द सहने की क्षमता ज्यादा होती हैं जानें ऐसे और भी मनोवैज्ञानिक तथ्य

ये भी पढ़ें- Ramlala’s life prestige Schedule: मात्र 84 सेकेंड का है शुभ मुहूर्त, इस समय विराजमान होंगे रामलला, 7 दिन पहले से शुरू हो जाएगा अनुष्ठान का कार्यक्रम

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें