Bank Holiday In May 2025/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। Bank Holiday In May 2025: अप्रैल का महीना खत्म हो चुका है और मई महीने की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अगर भी बैंक से जुड़ें जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो एक बार बैंक हॉलिडे की लिस्ट चेक कर लें। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, मई में कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बदल भी सकती है। तो चलिए जानते हैं इस माह में कब-कब बंद रहेंगे बैंक।
10 मई 2025 (शनिवार)- महीने के दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे
11 मई 2025 (रविवार)- साप्ताहिक के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
12 मई 2025 (सोमवार)- बुद्ध पूर्णिमा। अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल।
16 मई 2025 (शुक्रवार)- सिक्किम स्थापना दिवस ।
18 मई 2025 (रविवार)-रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
24 मई 2025 (शनिवार)-महीने का चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे
25 मई 2025 (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
26 मई 2024 (सोमवार)-कवि काजी नजरूल इस्लाम जयंती, त्रिपुरा
Bank Holiday In May 2025: वहीं बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन आप अपने बैंकिंग कार्यों के लिए डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं। क्योंकि यूपीआई , मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।