कहीं आपका भी WhatsApp तो नहीं हो गया बंद! कंपनी ने बैन किये 37 लाख भारतीय अकाउंट्स
WhatsApp ने नवंबर माह में 37 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स को बैन कर दिया है। Banned 37 lakh WhatsApp accounts
Banned 37 lakh WhatsApp accounts
Banned 37 lakh WhatsApp accounts: अगर आप भी इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल WhatsApp ने नवंबर माह में 37 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स को बैन कर दिया है। 37.16 लाख अकाउंट्स में से 9 लाख 90 हजार अकाउंट्स ऐसे हैं, जिन्हें किसी यूजर के रिपोर्ट करने से पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया। सभी अकाउंट्स 1 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक बंद किये गये हैं।
Read more:अब घर-घर ‘थार’! बड़े बदलाव के साथ पेश होगी सस्ती Mahindra Thar, कीमत बस इतनी
इन व्हाट्सऐप खातों को सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशा-निर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 4(1)(डी) के तहत प्रतिबंधित किया गया। साथ ही उन खातों पर प्रतिबंध लगाया गया है, जो कंपनी की नीतियों और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं। इसमें WhatsApp पर झूठी सूचना फैलाना, असत्यापित संदेश को कई नंबरों पर भेजना जैसी चीजें शामिल हैं।
यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी लगातार कर रही कार्रवाई
Banned 37 lakh WhatsApp accounts: WhatsApp के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के बीच दुरुपयोग को रोकने में अग्रणी है। सालों से कंपनी ने यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य आधुनिक टेक्नोलॉजी, डेटा वैज्ञानिकों और एक्सपर्ट्स और प्रोसेस पर लगातार इंवेस्ट किया है।
कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर खराब व्यवहार को रोकने के लिए टूल्स और संसाधनों का इस्तेमाल करती है। इस समय गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है क्योंकि किसी के नुकसान से पहले इसे रोक लेना बेहतर है।

Facebook



