केरल में एक होटल से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त, महिला समेत आठ लोग गिरफ्तार
केरल में एक होटल से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त, महिला समेत आठ लोग गिरफ्तार
कोच्चि (केरल) , 15 फरवरी (भाषा) उत्पाद शुल्क प्रवर्तन दस्ते ने यहां एक होटल में मंगलवार को प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडीएमए को कथित तौर पर बेचने की कोशिश कर रहे आठ लोगों को गिरप्तार किया। इनमें एक महिला भी शामिल है।
एक उत्पाद शुल्क अधिकारी ने बताया कि यहां ममंगलम में एक होटल पर छापेमारी में 55 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ बिक्री की सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उनके (आरोपियों के) पास से 55 ग्राम एमडीएमए जब्त किया गया । यह वाणिज्यिक मात्रा है और 20 किलोग्राम गांजे के बराबर मानी जाती है।’’
उन्होंने बताया कि सभी आरोपी केरल के ही विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं तथा उनमें चार पर पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त रहने का संदेह है। उत्पाद शुल्क विभाग ने उनकी गाड़ियां भी जब्त की है।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश

Facebook



