मप्र:पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया

मप्र:पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया

मप्र:पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: March 27, 2021 2:38 pm IST

पन्ना (मप्र), 27 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य में 10 वर्षीय एक बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है।

पन्ना बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने शनिवार को बताया, ‘‘पन्ना में बाघों को पुनः बसाने की योजना अंतर्गत वर्ष 2014 में बाघिन टी-6 को प्रदेश के पेंच बाघ अभयारण्य से पन्ना लाया गया था। तब इसकी आयु लगभग 3 वर्ष थी और वह अब तक छह बार मां बनी है। इस बाघिन ने पन्ना में अब तक कुल 17 बाघ शावकों को जन्म दिया है।’’

उन्होंने कहा कि बाघों की संख्या बढ़ाने में इस बाघिन का विशेष योगदान रहा है।

 ⁠

शर्मा ने बताया कि बाघिन टी-6 और उसके चारों शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

उन्होंने कहा कि यह शावक घास के मैदान में अपनी मां के साथ अठखेलियां करते हुए हाल ही में कैमरे में कैद हुए। नवजात शावकों की आयु लगभग 2 से 3 माह है।

शर्मा ने बताया कि पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघों की कुल संख्या 70 से ऊपर जा चुकी है।

भाषा सं रावत शफीक


लेखक के बारे में