Primary Teacher Recruitment: अब शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा, यहां जल्द होगी 3600 पदों पर भर्ती
Primary Teacher Recruitment: बेरोजगार युवकों के लिए सरकारी स्कूलों में बेसिक शिक्षकों के रिक्त 3600 पदों पर भर्ती निकलने वाली है।
Vocational Teachers Remove Order| Photo Credit: IBC24 File Image
देहरादून: Primary Teacher Recruitment अगर आप भी शिक्षक की नौकरी का तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, उत्तराखंड में बेरोजगार युवकों के लिए सरकारी स्कूलों में बेसिक शिक्षकों के रिक्त 3600 पदों पर भर्ती निकलने वाली है। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री जल्द ही इन पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्तियां जारी कराने को कहा है।
Primary Teacher Recruitment शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिन पात्र अभ्यर्थियों ने पूर्व में वर्ष 2020, वर्ष 2021 में भर्ती में आवेदन किया था, उन्हें नए सिरे से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। उम्मीदवारों को पहले किए आवेदन के अनुसार नई भर्ती के लिए अर्ह माना जाएगा।
राज्य के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार प्राथमिक स्तर पर शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटी है। प्रदेश के नौनिहालों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों में सभी संसाधन मुहैया करवाने के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के बीच निर्वाचन आयोग से बेसिक शिक्षकों के लम्बे समय से रिक्त चल रहे पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगी थी, जिस पर आयोग ने अपनी स्वीकृत प्रदान कर दी है।
आपको बता दें कि बेसिक शिक्षक भर्ती के लिए नए सिरे से पात्रता और मापदंड तैय किये गए है। बेसिक शिक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थीयों के पास 2 वर्ष का D.El.Ed, इसके अलावा विशेष शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा और 4 वर्ष का B.El.Ed किये हुए अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती होने के लिए अपना आवेदन कर सकते है।

Facebook



