‘हमारी वजह से आप लोगों के पास कपड़े, जूते और मोबाइल हैं’ ; भाजपा विधायक के बयान पर विवाद

‘हमारी वजह से आप लोगों के पास कपड़े, जूते और मोबाइल हैं’ ; भाजपा विधायक के बयान पर विवाद

‘हमारी वजह से आप लोगों के पास कपड़े, जूते और मोबाइल हैं’ ; भाजपा विधायक के बयान पर विवाद
Modified Date: June 26, 2025 / 03:28 pm IST
Published Date: June 26, 2025 3:28 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, 26 जून (भाषा) महाराष्ट्र के भाजपा विधायक बबनराव लोनीकर ने एक सभा में विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी और सरकार की आलोचना करने वालों को पता होना चाहिए कि उन्हें “कपड़े, जूते, मोबाइल, योजनाओं का आर्थिक लाभ तथा बुवाई के लिए पैसे हमारी वजह से मिल रहे हैं।”

मध्य महाराष्ट्र के जालना जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र परतुर में ‘हर घर सोलर’ योजना से संबंधित एक समारोह में राज्य के पूर्व मंत्री लोनीकर ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों का जिक्र किया और अपनी पार्टी के आलोचकों पर निशाना साधा।

लोनीकर की विवादास्पद टिप्पणी का एक वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर आने के बाद विपक्ष ने इसकी कड़ी आलोचना की।

 ⁠

उन्होंने लोगों से कहा, “कुछ लोग और खास तौर पर युवा सोशल मीडिया पर हमारी और हमारी पार्टी की आलोचना करते हैं। हमने आपके गांव में पानी की टंकी, कंक्रीट की सड़कें, समारोह स्थल बनवाए और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया।”

विधायक वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे हैं, “बबनराव लोनीकर ने हमारी आलोचना करने वालों की माताओं को वेतन दिया और उनके पिताओं के लिए पेंशन भी स्वीकृत की। (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी ने (पीएम किसान सम्मान निधि का संदर्भ) आपके पिता को बुवाई के लिए 6,000 रुपये दिए। आपकी बहन लाडकी बहिन योजना का लाभ उठा रही है। आपके (भाजपा आलोचकों) पास जो कपड़े, जूते, मोबाइल फोन हैं, वे सब हमारी वजह से हैं।”

शिवसेना (उबाठा) के विधान परिषद सदस्य और सदन में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने भाजपा विधायक की टिप्पणियों के लिए उन पर निशाना साधा और उन्हें ‘अंग्रेजों का स्वदेशी संस्करण’ करार दिया।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी भाषा बोलना ठीक नहीं है।

दानवे ने लोनीकर पर निशाना साधते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “आपका विधायक का दर्जा लोगों की वजह से है। आपके कपड़े, जूते, हवाई टिकट, नेतागिरी, (आपकी) कार में डीजल भी लोगों की वजह से है।”

शिवसेना (उबाठा) नेता ने कहा, “लोगों को (लोनीकर के) ये शब्द याद रखने चाहिए। (राज्य में स्थानीय निकायों के) चुनाव आ रहे हैं।”

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में