Road Accident: सांसद की बेटी ने शख्स को कुचला, पुलिस ने थाने से दी करा दी जमानत, अब मचा बवाल
Road Accident in Chennai: सांसद की बेटी ने शख्स को कुचला, पुलिस ने थाने से दी करा दी जमानत, अब मचा बवाल
चेन्नई: Road Accident in Chennai युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) से राज्यसभा सदस्य बीड़ा मस्तान राव की बेटी बीड़ा माधुरी को एक व्यक्ति को गाड़ी से कुचलने के मामले में गिरफ्तार किया गया और बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Road Accident in Chennai पुलिस ने बताया कि घटना 17 जून को बसंत नगर की है माधुरी ने सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति को गाड़ी से कथित रूप से कुचल दिया और वहां से फरार हो गईं। उसने बताया कि गाड़ी में माधुरी के साथ एक और महिला थी।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान सूर्या (21) के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर था, उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अड्यार यातायात जांच शाखा पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर माधुरी को गिरफ्तार कर लिया और बाद में थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया। इसे लेकर अब राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा हुआ है।

Facebook



