Hike SC/ST reservation: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, SC-ST आरक्षण कोटा बढ़ाने की घोषणा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले बोम्मई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया है। यहां मुख्यमंत्री ने संवैधानिक संशोधन के जरिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

Hike SC/ST reservation: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, SC-ST आरक्षण कोटा बढ़ाने की घोषणा

BJP's Shankhnad padyatra

Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: October 8, 2022 1:31 pm IST

Karnataka increase SC-ST reservation quota: बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले बोम्मई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया है। यहां मुख्यमंत्री ने संवैधानिक संशोधन के जरिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। राज्य सरकार ने यह फैसला न्यायमूर्ति एच. एन. नागमोहन दास आयोग की रिपोर्ट के आधार पर लिया है। आयोग ने जुलाई 2020 में एससी आरक्षण 15 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी करने की सिफारिश की थी, इसके अलावा एसटी आरक्षण को 3 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी करने की सिफारिश की थी।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एक सर्वदलीय बैठक के बाद इसकी घोषणा की। इस बैठक में कांग्रेस और जनता दल (एस) के नेता भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदायों की आबादी के आधार पर लंबे समय से आरक्षण की मांग रही है। न्यायमूर्ति नागमोहन दास आयोग की सिफारिशों पर आज सर्वदलीय बैठक में चर्चा की गई और इसे मंजूरी दे दी गई।

read more:  Shirls Larson latest photos: ग्लैमरस होने पर एथलीट और फिटनेस मॉडल को जिम से धक्के मारकर बाहर निकाला, भड़क उठे फैंस

 ⁠

Karnataka increase SC-ST reservation quota: सीएम बोम्मई ने कहा, इससे पहले हमारी पार्टी के भीतर भी इस पर चर्चा हुई। पार्टी ने भी एससी/एसटी के कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखने के लिए फैसला लिया। उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई जाएगी, जहां इसको लेकर औपचारिक फैसला लिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बोम्मई सरकार पर आयोग की रिपोर्ट को लागू करने को लेकर एससी-एसटी सांसदों का काफी दबाव था। इसके अलावा, वाल्मीकि गुरुपीठ के आचार्य प्रसन्नानंद स्वामी भी इस कोटे को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं और लंबे समय से भूख हड़ताल पर हैं। वहीं दूसरी ओर इस कोटे को बढ़ाने को लेकर देरी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस लगातार सरकार पर हमला कर रही थी।

read more:  ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म महादेव बुक से जुड़े लोगों पर कार्रवाई जारी, पांच आरोपी गिरफ्तार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com