जम्मू-कश्मीर में G20 सम्मेलन से पहले 26/11 जैसे हमले की साजिश का खुलासा, अब यहां होगा कार्यक्रम

G20 conference in Jammu-Kashmir : जम्मू और कश्मीर में G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (TWG) सम्मेलन से ऐन पहले कार्यक्रम में बड़ा बदलाव

जम्मू-कश्मीर में G20 सम्मेलन से पहले 26/11 जैसे हमले की साजिश का खुलासा, अब यहां होगा कार्यक्रम

G20 conference in Jammu-Kashmir

Modified Date: September 7, 2023 / 04:10 pm IST
Published Date: May 21, 2023 5:17 pm IST

नई दिल्ली : G20 conference in Jammu-Kashmir : जम्मू और कश्मीर में G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (TWG) सम्मेलन से ऐन पहले कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। आतंकवादी संगठनों ने गुलमर्ग में G20 की मीटिंग के दौरान 26/11 जैसे हमले को अंजाम देने की साजिश रची थी। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर आतंकवादियों ने गुलमर्ग के उसी होटल को निशाना बनाने का प्लान बनाया था, जिसमें विदेशी मेहमानों को ठहराया जाना था। इस होटल के ड्राइवर के पकड़े जाने पर पूरी साजिश से पर्दा उठा है। फिलहाल, सुरक्षा बलों को पूरी तरह मुस्तैद कर दिया गया है. मेहमान अब गुलमर्ग नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़ें : कुख्यात नक्सली लीडर को पुलिस की स्पेशल सेल और NIA ने किया गिरफ्तार, 30 लाख का था इनाम 

ओवर-ग्राउंड वर्कर को लिया गया हिरासत में

सुरक्षाबलों ने पॉश होटल में काम करने वाले ओवर-ग्राउंड वर्कर (OGW) को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। इस खुलासे के बाद सुरक्षा में बदलाव किए गए हैं। जी20 आयोजन स्थल के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, कश्मीर पुलिस ने घाटी में G20 बैठक के बारे में अफवाहें फैलाने पर एक्शन लिया है और कथित रूप से इस्तेमाल किए जा रहे संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के खिलाफ एक पब्लिक एडवाइजरी जारी की है।

 ⁠

आतंकियों की मदद करते हैं ओवर-ग्राउंड वर्कर

G20 conference in Jammu-Kashmir :  OGW वे लोग हैं जो आतंकवादियों को रसद सहायता, नकदी, आश्रय और अन्य बुनियादी सुविधाओं के साथ मदद करते हैं, जिनकी मदद से जम्मू-कश्मीर में हिज्ब-उल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद जैसे सशस्त्र समूह और उग्रवादी संगठन संचालित होने की खबरें आती हैं। सुरक्षा बलों ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह में फारूक अहमद वानी को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : एक नर्स का तीन लड़कों से चल रहा था ‘लव अफेयर’, जानकारी मिलते ही प्रेमियों ने कर दिया ऐसा कांड… 

‘होटल में ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था वानी

बारामूला के हैगाम सोपोर निवासी फारूक अहमद वानी गुलमर्ग के एक मशहूर फाइव स्टार होटल में ड्राइवर के तौर पर सेवाएं देता था। सूत्रों के मुताबिक, वो OGW के तौर पर आतंकी संगठनों से जुड़ा था और सीमा पार ISI के अधिकारियों के सीधे संपर्क में भी था।

आतंकियों ने बनाया था 26/11 जैसे हमले का प्लान

G20 conference in Jammu-Kashmir :  पूछताछ के दौरान वानी ने खुलासा किया कि आतंकवादियों का उद्देश्य होटल में घुसना और विदेशी गणमान्य लोगों समेत वहां मौजूद लोगों को निशाना बनाना था, ठीक उसी तरह जैसे आतंकवादियों ने मुंबई हमले के दौरान ताज होटल में गोलियां चलाईं और लोगों को बंधक बनाया था।

यह भी पढ़ें : आ रहा Samsung का सस्ता धांसू स्मार्टफोन, यहां देखे कीमत और फीचर्स सहित पूरी जानकारी 

‘CCTV और ड्रोन से रखी जा रही है सभी गतिविधियों पर नजर’

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी कश्मीर में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक साथ दो से तीन जगहों पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं। इसीलिए पूरे कश्मीर में, खासकर श्रीनगर में सभी गतिविधियों पर सीसीटीवी और ड्रोन से नजर रखी जा रही ।

‘गुलमर्ग नहीं जाएंगे विदेशी मेहमान’

G20 conference in Jammu-Kashmir :  फिलहाल, आतंकी हमले का खुलासा होने के बाद विदेशी मेहमानों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। मेहमानों को अब प्रसिद्ध हिल रिसॉर्ट गुलमर्ग लेकर नहीं जाया जाएगा। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, G20 समिट में हमले की योजना आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद ने बनाई थी। आतंकियों के टारगेट पर श्रीनगर है और घाटी में आत्मघाती हमले की आशंका जताई जा रही है। Peoples Anti-Facist Force के आतंकी तनवीर अहमद राथर ने घाटी में आतंकी हमले की साजिश रची थी।

जैश के आतंकी टेलीग्राम पर एक्टिव हैं और घाटी में राजौरी जैसी आतंकी घटना को अंजाम देकर अशांति फैलाने की साजिश रच रहे हैं। उनका मकसद G20 के दौरान अंतराष्ट्रीय पटल पर कश्मीर को मुद्दा बनाकर भारत की छवि को खराब करना है।

यह भी पढ़ें : लोगों ने मंत्री जी के सामने बिना शादी वालों को पेंशन देने की रखी बात, जमकर हो रहा वीडियो वायरल 

इन एरिया में अलर्ट किया गया जारी

डाउनटाउन, डलगेट, पारिमपोरा, फॉरेशोर, हैदरपोरा, हाइवे, दक्षिण कश्मीर, नरबल, सोपोर, गांदरबल, 90 फीट, गुलमर्ग।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.