विकास के सभी सूचकांकों पर बंगाल अन्य राज्यों से आगे : ममता

विकास के सभी सूचकांकों पर बंगाल अन्य राज्यों से आगे : ममता

विकास के सभी सूचकांकों पर बंगाल अन्य राज्यों से आगे : ममता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: December 22, 2020 11:48 am IST

कोलकाता, 22 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की “जानबूझ कर कमतर और निराशाजनक तस्वीर पेश करने की कोशिश” को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि सभी विकास सूचकांकों पर प्रदेश ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

शाह द्वारा पिछले हफ्ते अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान उनकी सरकार पर लगाए गए आरोपों को सिलसिलेवार तरीके से खारिज करते हुए बनर्जी ने यह बताने के लिये एनसीआरबी के आंकड़ों का उल्लेख किया कि टीएमसी के बीते 10 वर्षों के शासन के दौरान राजनीतिक हत्याएं और अन्य अपराध कम हुए हैं।

ममता ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “देश के गृह मंत्री जब कुछ कहते हैं तो उसे प्रामाणिक बनाने के लिये आंकड़े, तथ्य और संख्याएं होनी चाहिए। विकास के सभी सूचकांकों पर बंगाल अन्य राज्यों से आगे है। लेकिन अमित शाह जी ने जानबूझ कर राज्य की कमतर और निराशाजनक तस्वीर पेश करने की कोशिश की। मुझे चुनौती दी गई थी…यह मेरा जवाब है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि कोलकाता को दो बार देश में “सबसे सुरक्षित शहर” का दर्जा मिला।

बनर्जी ने कहा, “एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, टीएमसी के शासन के दौरान राजनीतिक हत्याएं, अन्य आपराधिक घटनाएं और दुष्कर्म के मामलों में कमी आई है। दूसरों पर उंगली उठाने से पहले भाजपा नेताओं को उत्तर प्रदेश के हाथरस दुष्कर्म-हत्या मामले के खिलाफ भी आवाज उठानी चाहिए।”

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में