बंगाल उपचुनाव: भाजपा के उम्मीदवार का आरोप, मतदान अधिकारी ने बीच की उंगली में लगा दी स्याही

बंगाल उपचुनाव: भाजपा के उम्मीदवार का आरोप, मतदान अधिकारी ने बीच की उंगली में लगा दी स्याही

बंगाल उपचुनाव: भाजपा के उम्मीदवार का आरोप, मतदान अधिकारी ने बीच की उंगली में लगा दी स्याही
Modified Date: June 19, 2025 / 04:49 pm IST
Published Date: June 19, 2025 4:49 pm IST

कोलकाता, 19 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कालीगंज विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार आशीष घोष ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि जब वह वोट डालने गए तो मतदान अधिकारियों ने उनकी तर्जनी उंगली के बजाय बीच वाली उंगली (मध्यमा) पर स्याही का निशान लगा दिया।

घोष ने आरोप लगाया कि देबग्राम में बूथ संख्या 173 के मतदान अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एजेंटों के इशारे पर जानबूझकर उनकी बीच वाली अंगुली पर स्याही का निशान लगाया।

घोष ने आरोप लगाया, ‘‘पहले, जब मैं वोट डालने गया तो अधिकारी मेरी उंगली पर स्याही लगाना भूल गए। फिर, मैं वापस गया तो उन्होंने जानबूझकर मेरी मध्यमा उंगली पर स्याही लगा दी। यह पूर्व नियोजित था। यह कुछ और नहीं बल्कि टीएमसी की राजनीतिक साजिश है और उन्होंने ऐसा किया।’’

 ⁠

वोट डालने के बाद घोष ने स्याही लगी हुई मध्यमा उंगली दिखाते हुए तस्वीरें खिंचवाईं।

‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि घोष द्वारा बीच की उंगली दिखाने से किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी उन्होंने इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट मांगी है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसा कोई सख्त नियम नहीं है कि स्याही तर्जनी उंगली पर ही लगाई जानी चाहिए। किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया। हम मामले की जांच करेंगे।’’

भाषा यासिर वैभव

वैभव


लेखक के बारे में