Bengal Gas Cylinder Blast : गैस सिलेंडर विस्फोट से खत्म हुआ परिवार, चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

Bengal Gas Cylinder Blast : Seven killed including four children in gas cylinder explosion in Bengal

Bengal Gas Cylinder Blast : गैस सिलेंडर विस्फोट से खत्म हुआ परिवार, चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा
Modified Date: April 1, 2025 / 07:42 am IST
Published Date: April 1, 2025 7:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • पाथर प्रतिमा में गैस सिलेंडर विस्फोट से सात लोगों की मौत।
  • विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है, संदिग्ध पटाखों के कारण आग फैलने की संभावना।
  • झुलसी महिला का इलाज अस्पताल में जारी है, स्थिति नियंत्रण में।

कोलकाता: Bengal Gas Cylinder Blast : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा में सोमवार रात एक घर में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से चार बच्चों और दो महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पथार प्रतिमा प्रखंड के धोलाघाट गांव में रात करीब नौ बजे हुए विस्फोट में एक महिला झुलस भी गई।

Read More : LPG Price Latest News: नवरात्रि के तीसरे दिन महंगाई से बड़ी राहत, देशभर में इतने रुपए सस्ता हुआ रसोई गैस, जानें अब रिफलिंग के लिए देने होंगे कितने रुपए? 

Bengal Gas Cylinder Blast : सुंदरबन पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सभी शवों को घर से निकाल लिया गया है। झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ हादसे की चपेट में आने वाले सभी लोगों के एक ही परिवार से होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि घर में दो गैस सिलेंडर थे और अंदर रखे पटाखों में आग लगने के बाद आग फैल गई।

 ⁠

Read More : Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों को कैबिनेट से मिलेगी मंजूरी

राव ने कहा, ‘‘स्थिति नियंत्रण में है और बचाव अभियान पूरा हो गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और जांच जारी है।’’ वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह भी पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि क्या पटाखों का निर्माण घर के अंदर ही किया गया था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।