बंगाल सरकार चार आईपीएस अधिकारियों को पुलिस पदक से सम्मानित करेगी

बंगाल सरकार चार आईपीएस अधिकारियों को पुलिस पदक से सम्मानित करेगी

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 04:30 PM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 04:30 PM IST

कोलकाता, 10 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता पुलिस की उपायुक्त इंदिरा मुखर्जी समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों को पुलिस पदक से सम्मानित करने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोपों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसईटी) का नेतृत्व कर रहीं मुखर्जी हाल ही में विवादों में रही थीं, क्योंकि राजभवन ने आरोप लगाया था कि बोस के खिलाफ झूठे आरोप गढ़ने में एसईटी ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।

इसमें यह भी दावा किया गया था कि कोलकाता पुलिस राज्य के संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल के खिलाफ आरोपों की इस तरह से जांच नहीं कर सकती।

वहीं, गृह मंत्रालय ने कहा था कि केंद्र इस मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं कर सकता और न ही किसी राज्य में कार्यरत किसी आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। केवल संबंधित राज्य सरकार को ही इस संबंध में कोई कार्रवाई करने का अधिकार है।

राज्य सरकार ने मुखर्जी और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) देबज्योति दास को सराहनीय सेवा के लिए मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित करने का फैसला किया है।

विधाननगर के पुलिस आयुक्त मुकेश और डीआईजी (सुरक्षा) अव्वारू रवींद्रनाथ को भी उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा।

भाषा प्रीति संतोष

संतोष