नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 62वें स्थापना दिवस पर जवानों और उनके परिवारों को बधाई दी तथा कहा कि इस बल ने सीमाओं की रक्षा कर हमेशा देश को गौरवान्वित किया है।
गृह मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सभी जवानों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की बधाई। हमारी सीमाओं की रक्षा करने से लेकर संकट के समय नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने तक सशस्त्र सीमा बल ने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को सलाम।’’
एसएसबी की स्थापना 1963 में हुई थी और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन इस बल में लगभग 90,000 जवान कार्यरत हैं।
इस बल को मुख्य रूप से नेपाल और भूटान के साथ भारत की बिना बाड़ वाली सीमाओं की रक्षा करने का कार्य सौंपा गया है। इसके साथ ही आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में भी यह कई प्रकार के कार्य करता है।
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल