बंगाल में हैं भारत में सबसे अधिक पर्यटक गाइड : पर्यटन मंत्री
बंगाल में हैं भारत में सबसे अधिक पर्यटक गाइड : पर्यटन मंत्री
कोलकाता, 19 जून (भाषा) भारत के सभी राज्यों की तुलना में पश्चिम बंगाल में प्रमाणित पर्यटक गाइड की संख्या सबसे अधिक है। राज्य के पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा राज्य में पर्यटक गाइड प्रमाणन योजना शुरू किए जाने के बाद अब तक 1,022 पर्यटक गाइड को प्रमाण पत्र मिल चुके हैं।
सेन ने सदन को बताया कि देश के सभी राज्यों की तुलना में पश्चिम बंगाल में प्रमाणित पर्यटक गाइड की संख्या सबसे अधिक है।
मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग ने एक दशक से अधिक समय से माओवादी गतिविधियों से प्रभावित रहे पुरुलिया में पर्यटकों के आगमन को बढ़ाने के लिए कई पहल की हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पर्यटक अब इस पश्चिमी जिले के हरे-भरे जंगलों और पहाड़ियों को देखने आ रहे हैं।
सेन ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन सम्पत्तियां खोलने के लिए निजी संस्थाओं को पर्याप्त बुनियादी ढांचागत सहायता दे रही है।
उन्होंने कहा कि पुरुलिया पर्यटन विकास परिषद का गठन सभी हितधारकों को आवश्यक सहायता प्रदान करने और जिले में यात्रा को बढ़ावा देने के लिए किया गया है, जिसे एक दशक पहले तक शायद ही कभी पर्यटन स्थल के रूप में माना जाता था।
मंत्री ने कहा कि जो पर्यटक जंगलों और पहाड़ियों के लिए उत्तर बंगाल आते हैं, वे अब पुरुलिया पर विचार कर रहे हैं, जहां शांति और सुरक्षा फिर से बहाल हो गई है।
भाषा
शुभम मनीषा
मनीषा

Facebook



