पार्टी से ‘असंतुष्ट’ बंगाल के मंत्री ने तृणमूल कांग्रेस महासचिव से मुलाकात की

पार्टी से 'असंतुष्ट' बंगाल के मंत्री ने तृणमूल कांग्रेस महासचिव से मुलाकात की

पार्टी से ‘असंतुष्ट’ बंगाल के मंत्री ने तृणमूल कांग्रेस महासचिव से मुलाकात की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: December 13, 2020 1:00 pm IST

कोलकाता, 13 दिसंबर (भाषा) पार्टी के एक धड़े के खिलाफ अपनी शिकायत जाहिर करने के कुछ दिन बाद पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री राजीब बनर्जी ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने पार्टी की भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की।

बताया जाता है कि बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे।

चटर्जी के आवास पर करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ” पार्टी के महासचिव ने मुझे बैठक के लिए बुलाया था, जहां हमने भविष्य की रणनीतियों को लेकर चर्चा की। आने वाले दिनों में ऐसी और भी बैठकें हो सकती हैं।”

 ⁠

राज्य के वन मंत्री ने कहा कि पार्टी के भीतर अगर कोई गलतफहमी है तो उसे निश्चित तौर पर बातचीत के जरिए दूर किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि पांच दिसंबर को एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान बनर्जी ने कहा था कि जो लोग पार्टी के हित में काम कर रहे हैं, उनको महत्व नहीं दिया जा रहा है।

भाष शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में