बंगाल की मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अमित मालवीय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

बंगाल की मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अमित मालवीय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

बंगाल की मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अमित मालवीय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
Modified Date: April 21, 2024 / 08:12 pm IST
Published Date: April 21, 2024 8:12 pm IST

कोलकाता, 21 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय के एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक सूत्र ने रविवार को यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया गया कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। ‘पीटीआई’ इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं कर पाई है।

मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए भट्टाचार्य ने शनिवार को कोलकाता के गरियाहाट थाने में दायर शिकायत में कहा कि मालवीय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के बारे में एक अपमानजनक पोस्ट साझा किया है।

 ⁠

उन्होंने शिकायत में दावा किया कि झूठा आरोप लगाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट ने बनर्जी की छवि और प्रतिष्ठा को खराब किया है।

वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भट्टाचार्य की शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि लोकसभा चुनाव के बीच यह पोस्ट ‘‘चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने के इरादे से’’ किया गया।

टीएमसी ने पूर्व में इस बात से इनकार किया था कि बनर्जी ने रैली में प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई अपमानजनक टिप्पणी की थी।

भाषा आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में