बंगाल पुलिस ने मुख्यमंत्री की तस्वीरों का इस्तेमाल करके किए जा रहे ऋण धोखाधड़ी के प्रति आगाह किया
बंगाल पुलिस ने मुख्यमंत्री की तस्वीरों का इस्तेमाल करके किए जा रहे ऋण धोखाधड़ी के प्रति आगाह किया
कोलकाता, 28 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग करके सोशल मीडिया पर सक्रिय ऋण धोखाधड़ी गिरोह के प्रति जनता को रविवार को आगाह किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जालसाज फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसे मंचों पर विज्ञापन और वीडियो प्रसारित कर रहे हैं, जिनमें वे तथाकथित सरकार अनुमोदित योजनाओं के तहत बिना सीआईबीएल (सिबिल) अंक के तत्काल ऋण देने का झूठा दावा कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, पीड़ितों को संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने या ऐप डाउनलोड करने के लिए लुभाया जा रहा है, जिसके बाद उनसे आधार, पैन, बैंक खाता विवरण और एक बार के पासवर्ड (ओटीपी) साझा करने के लिए कहा जाता है।
कुछ मामलों में, उनसे अग्रिम शुल्क भी मांगा जाता है। अधिकारी ने बताया कि पैसा हस्तांतरित किये जाने के बाद, सभी प्रकार का संचार अचानक बंद कर दिया जाता है।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक बयान में कहा, “यह पूरी तरह से फर्जी और धोखाधड़ी वाली योजना है। मुख्यमंत्री या राज्य सरकार द्वारा इस तरह के किसी भी ऋण कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई या मंजूरी नहीं दी गई है।”
भाषा
नोमान संतोष
संतोष

Facebook



