बंगाल में जुलाई अंत में 12वीं, अगस्त मध्य में 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं होंगी: ममता बनर्जी

बंगाल में जुलाई अंत में 12वीं, अगस्त मध्य में 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं होंगी: ममता बनर्जी

  •  
  • Publish Date - May 27, 2021 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

कोलकाता, 27 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में जुलाई अंत में 12वीं कक्षा और अगस्त मध्य में 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं होंगी।

उन्होंने कहा कि संबंधित बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की जल्द घोषणा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘ हमने कोविड-19 संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है।’’

उन्होंने कहा कि दोनों बोर्ड की परीक्षाएं गृह केन्द्रों (छात्रों के स्कूल परिसर) और केवल अनिवार्य विषयों के लिए होंगी।

भाषा निहारिका सिम्मी

सिम्मी