Teacher Transfer Latest Update. Image Source- IBC24
चंडीगढ़। Teacher Transfer Latest News: हरियाणा में शिक्षकों के लंबे समय से लंबित तबादलों को लेकर महत्वपूर्ण चरण शुरू होने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर ड्राइव 2025-26 का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। नई संशोधित ट्रांसफर नीति लागू होने के बाद यह पहली बड़ी तबादला प्रक्रिया होगी, जिसमें पूरे प्रदेश के हजारों शिक्षकों के स्थानांतरण होने की संभावना है। विभाग इस ड्राइव को सबसे पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने का दावा कर रहा है।
Teacher Transfer Latest News: शेड्यूल के अनुसार, 10 से 12 दिसंबर तक राज्य के सभी शिक्षक अपनी सर्विस और व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट कर सकेंगे। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह चरण पूरी प्रक्रिया की रीढ़ है, क्योंकि यहीं दर्ज किए गए डेटा के आधार पर शिक्षकों की मेरिट, अंक, और फाइनल सूची तैयार होगी। किसी भी त्रुटि का प्रभाव सीधे शिक्षकों की पसंद और स्थानांतरण पर पड़ेगा।
डेटा अपडेट के बाद शिक्षा विभाग 20 दिसंबर को सभी शिक्षकों का डिटेल स्कोर जारी करेगा। इस स्कोर में उम्र, कुल सेवा अवधि, उपलब्धियां, व्यक्तिगत परिस्थिति, गंभीर बीमारी, दिव्यांगता सहित नीति में निर्धारित सभी मापदंडों को शामिल किया गया है। संशोधित नीति में उम्र को सबसे अधिक महत्व दिया गया है, जिसके लिए 60 अंक निर्धारित हैं। यदि किसी शिक्षक को अपने स्कोर या दर्ज डेटा में त्रुटि लगती है, तो वे 21 से 27 दिसंबर के बीच अपनी आपत्तियां प्रस्तुत कर सकेंगे। इसके बाद 28 दिसंबर से तीन जनवरी तक जिला स्तरीय कमेटियां इन दावों पर फैसला लेंगी। चार जनवरी को जिला स्तर के निर्णय प्रकाशित होंगे। इसके बाद शिक्षक चाहें तो प्रदेश स्तर पर अपील कर सकेंगे। पांच से 10 जनवरी को प्रदेश स्तरीय सुनवाई होगी।
पांच से सात जनवरी तक शिक्षकों को प्रदेश स्तर पर आपत्तियां दर्ज करवाने का समय दिया गया है। इसके बाद आठ से 10 जनवरी तक राज्य स्तरीय कमेटी आपत्तियों पर अपना अंतिम निर्णय लेगी। इसके बाद 11 और 12 जनवरी को फाइनल मेरिट प्वाइंट, फाइनल स्कोर और फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। आखिर में 12 जनवरी को ट्रांसफर आर्डर जारी होंगे। हालांकि ट्रांसफर पालिसी में शामिल शिक्षकों की नये स्कूलों में ज्वाइनिंग नये शैक्षणिक सत्र यानी पहली अप्रैल से ही होगी।
इन्हें भी पढ़ें:-