बेलगावी, 16 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु के नजदीक बी एम कवल इलाके में 532 एकड़ वन एवं सरकारी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। राज्य के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर जाली दस्तावेज जमा कर और धोखाधड़ी से अपने पक्ष में अदालती आदेश प्राप्त करने का प्रयास किया था।
खंड्रे ने बताया कि आरोपी एम बी मनमथा उर्फ एम बी नेमन्नागौड़ा ने पहले भी फर्जी दस्तावेजों के जरिये चिक्कमगलुरु के मुदिगेरे में करीब 512.5 एकड़ वन और सरकारी भूमि पर मालिकाना हक साबित करने की कोशिश की थी।
वन विभाग की ओर से जारी एक बयान में मंत्री ने कहा, ‘‘इस मामले में, एक सहायक वन संरक्षक ने 28 नवंबर को मुदिगेरे सर्कल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद तहसीलदार ने भी एक अलग शिकायत दर्ज कराई।’’
खंड्रे के मुताबिक उनके संज्ञान में आया है कि कुछ अधिकारी और सरकारी वकील प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उन लोगों की सहायता कर रहे हैं जो हजारों करोड़ रुपये की सरकारी और वन भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को पत्र लिखकर इस मामले की सीआईडी या विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा जांच कराने का अनुरोध किया है।
मंत्री ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके वन भूमि पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
भाषा तान्या धीरज
धीरज