Ghaziabad News: फ्लैट का किराया मांगने आई अकेली मालकिन… बिगड़ी किरायेदार की नीयत, फिर बेड में… CCTV में कैद हुआ सबकुछ

Ghaziabad News: गाजियाबाद में खौफनाक वारदात। फ्लैट का किराया मांगने गईं मालकिन दीपशिखा शर्मा की किराएदार दंपति ने हत्या कर दी। लाश लाल रंग के बैग में पैक की और वो बैग बेडबॉक्स के अंदर छुपा दिया। किराएदार अजय गुप्ता व पत्नी आकृति गुप्ता गिरफ्तार हैं। दोनों 6 महीने से किराया नहीं दे रहे थे, इसलिए ऑनर किराया मांगने फ्लैट पर पहुंची थीं।

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 11:33 AM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 11:42 AM IST

Ghaziabad News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • किराया मांगना पड़ा भारी
  • फ्लैट ऑनर की बेरहमी से हत्या
  • लाश बैग में भरकर बेड के अंदर छुपाई

गाजियाबाद: Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसाइटी में किराया मांगने गई मकान मालकिन की किरायेदार दंपति ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को एक लाल रंग के बैग में पैक कर बेड के बॉक्स में छिपा दिया।

फ्लैट मालकिन को किराया मांगना पड़ा भारी (Ghaziabad Crime News)

Ghaziabad News: मृतका की पहचान दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी किरायेदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता पिछले करीब 5 से 6 महीनों से किराया नहीं दे रहे थे। इसी को लेकर मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा किराया मांगने उनके फ्लैट पर पहुंची थीं। पुलिस जांच में सामने आया है कि इसी दौरान किरायेदार दंपति ने दीपशिखा शर्मा की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उन्हें एक सूटकेस में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया गया, ताकि किसी को शक न हो।

किरायेदार ने मालकिन के किए टुकड़े-टुकड़े (Ghaziabad Tenant Murder)

Ghaziabad News: जब कई घंटों तक दीपशिखा शर्मा का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर किरायेदार दंपति पर शक गहराया। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें मौके से ही पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें

"Ghaziabad Murder Case" क्या है?

उत्तर: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में किराया मांगने गई मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा की उनके किरायेदार दंपति ने बेरहमी से हत्या कर दी। शव को बैग में भरकर बेड बॉक्स में छिपाया गया था।

"Ghaziabad Rajnagar Extension हत्या मामला" में आरोपी कौन हैं?

उत्तर: इस मामले में किरायेदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर हत्या समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

"Ghaziabad Police Investigation Update" क्या है?

उत्तर: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। भागने की कोशिश के दौरान दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।