Reported By: Hiten Chauhan
,PM Awas Yojana List/Image Source: IBC24
बालाघाट: PM Awas Yojana List: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बालाघाट नगरपालिका में करोड़ों की गड़बड़ी सामने आई है। जांच में खुलासा हुआ है कि 133 हितग्राहियों को कुल 1 करोड़ 14 लाख रुपये से अधिक की राशि दे दी गई, जो या तो योजना के लिए अपात्र थे या राशि लेने के बाद उन्होंने मकान निर्माण ही नहीं कराया।
अब जब शासन की जांच में यह मामला उजागर हुआ है, तो नगरपालिका ने रिकवरी की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब परिवार कच्ची या जर्जर छत के नीचे न रहे। केंद्र सरकार से मिलने वाली सहायता राशि नगरपालिकाओं के माध्यम से पात्र हितग्राहियों के खातों में दी जाती है। लेकिन बालाघाट में इस योजना के क्रियान्वयन में भारी लापरवाही सामने आई। जांच में पाया गया कि 133 हितग्राहियों को गलत तरीके से 1 करोड़ 14 लाख रुपये से अधिक की राशि आवंटित की गई, जिनमें कई अपात्र थे और कई ने मकान निर्माण ही नहीं कराया। हितग्राहियों का आरोप है कि अधिकारी समय-समय पर मकानों की जांच कर तस्वीरें भी ले चुके थे, लेकिन अब अचानक उन्हें अपात्र बताकर राशि वापस मांगी जा रही है।
PM Awas Yojana List: नगरपालिका सभापति शफकत खान ने यह मामला करीब तीन साल पहले उठाया था, लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बाद में शासन स्तर पर जांच करवाई गई, जिससे गड़बड़ी का खुलासा हुआ। शासन स्तर पर जांच के बाद प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। जिला प्रशासन का कहना है कि जो हितग्राही अपात्र पाए गए हैं या जिन्होंने मकान निर्माण नहीं किया है, उनसे राशि की रिकवरी की जाएगी। जरूरत पड़ने पर उनके बैंक खाते भी फ्रीज किए जा सकते हैं।