बेंगलुरु में 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया पुलिस अधिकारी
बेंगलुरु में 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया पुलिस अधिकारी
बेंगलुरु, 24 दिसंबर (भाषा) बेंगलुरु में एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को होटल मैनेजर से 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मल्लेश्वरम उप-संभाग के सहायक पुलिस आयुक्त कृष्ण मूर्ति को अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार, राजाजीनगर में एक होटल मैनेजर शिकायतकर्ता संजय कुमार ने लोकायुक्त से संपर्क किया और आरोप लगाया कि एसीपी उनसे निर्धारित समय से अधिक समय तक होटल खुला रखने के लिए 50,000 रुपये रिश्वत मांग रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कुमार ने आरोपी को फिलहाल 30,000 रुपये लेने के लिए राजी किया।
बुधवार को पैसे लेते समय, लोकायुक्त की जांच टीम ने एसीपी को पकड़ लिया।
लोकायुक्त अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा

Facebook



