बेंगलुरु हिंसा: एसडीपीआई के कार्यालयों पर छापे मारे गए

बेंगलुरु हिंसा: एसडीपीआई के कार्यालयों पर छापे मारे गए

बेंगलुरु हिंसा: एसडीपीआई के कार्यालयों पर छापे मारे गए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: September 1, 2020 8:07 pm IST

बेंगलुरु, एक सितम्बर (भाषा) केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) द्वारा मंगलवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के बेंगलुरु स्थित तीन कार्यालयों पर छापेमारी की गई। बेंगलुरु हिंसा से जुड़े एक मामले में छापेमारी की गयी। यह जानकारी पुलिस ने दी।

एसडीपीआई के डीजे हल्ली, केजी हल्ली और हलासुरू गेट कार्यालयों पर छापेमारी की गयी। राज्य के गृहमंत्री बसावराज बोम्मई ने कहा था कि 11 अगस्त की हिंसा में संगठन की भूमिका सामने आई है और इसकी गहराई से जांच की जाएगी।

सीसीबी के एक बयान में कहा गया है, ‘‘डीजे हल्ली मामले में, केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने अदालत से एक ‘सर्च वारंट’ प्राप्त किया और तीन टीमों ने डीजे हल्ली, केजी हल्ली और हलासुरु गेट स्थित एसडीपीआई के तीन कार्यालयों में छापे मारे।’’

 ⁠

छापेमारी के दौरान पुलिस ने कम्प्युटर, पोस्टर, बैनर और एसडीपीआई के ‘इनहाउस’ प्रकाशन की एक पत्रिका जब्त की।

इनमें से अधिकतर पोस्टर संशोधित नागरिकता कानून, राष्ट्रीय नागरिक पंजी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से संबंधित हैं।

गत 11 अगस्त की रात में शहर में हुई आगजनी और हिंसा के सिलसिले में अब तक 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी।

भाजपा ने हिंसा के लिए एसडीपीआई को जिम्मेदार ठहराया है लेकिन एसडीपीआई ने आरोपों को आधारहीन बताकर खारिज किया है।

भाषा अमित आशीष

आशीष


लेखक के बारे में