अपनी ‘मुमताज’ के साथ नेतन्याहू ने किया दीदार-ए-ताज
अपनी 'मुमताज' के साथ नेतन्याहू ने किया दीदार-ए-ताज
भारत दौरे पर पहुंचे इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ आगरा में ताजमहल का दीदार किया, उनकी सुरक्षा में कोई कमी न हो इसके मद्देनजर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे.
ये भी पढ़ें- देशभर के टोल प्लाजा कर्मियों को कुशल व्यवहार की ट्रेनिंग देगा NHAI
#Visuals from Agra ahead of Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu visit to Taj Mahal today #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/BCUcCGwBSG
— ANI UP (@ANINewsUP) January 16, 2018
आपको बतादें इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत के छह दिन के दौरे पर आए हैं मंगलवार को वो अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ ताजमहल देखने आगरा पहुंचे.
ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में दहशतगर्दों का सफाया करने इजरायली सेना की मदद लेगी पुलिस

ये भी पढ़ें- क्या है श्योपुर की समस्याएं?जनकारवां में जनता के सवालों का जवाब देंगे जिम्मेदार
बेंजामिन नेतन्याहू, और उनकी पत्नी सारा के ताजमहल दौरे के दौरान ताजमहल को दो घंटे के लिए बंद रखा गया. उनके दौरे के मद्देनजर सुबह 10.20 से दोपहर 12.30 बजे तक ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद रहा इसके लिए एक घंटे पहले यानी 9 .20 बजे टिकट मिलना बंद रहा. उनके जाने के बाद दोपहर 12. 30 बजे ताजमहल आम पर्यटकों के लिए खोला गया.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



