अपनी ‘मुमताज’ के साथ नेतन्याहू ने किया दीदार-ए-ताज

अपनी 'मुमताज' के साथ नेतन्याहू ने किया दीदार-ए-ताज

अपनी ‘मुमताज’ के साथ नेतन्याहू ने किया दीदार-ए-ताज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: January 16, 2018 4:49 am IST

भारत दौरे पर पहुंचे इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ आगरा में ताजमहल का दीदार किया, उनकी सुरक्षा में कोई कमी न हो इसके मद्देनजर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे. 

ये भी पढ़ें- देशभर के टोल प्लाजा कर्मियों को कुशल व्यवहार की ट्रेनिंग देगा NHAI

   

 ⁠

 

आपको बतादें इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत के छह दिन के दौरे पर आए हैं मंगलवार को वो अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ ताजमहल देखने आगरा पहुंचे. 

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में दहशतगर्दों का सफाया करने इजरायली सेना की मदद लेगी पुलिस

       

ये भी पढ़ें- क्या है श्योपुर की समस्याएं?जनकारवां में जनता के सवालों का जवाब देंगे जिम्मेदार

बेंजामिन नेतन्याहू, और उनकी पत्नी सारा के ताजमहल दौरे के दौरान ताजमहल को दो घंटे के लिए बंद रखा गया. उनके दौरे के मद्देनजर सुबह 10.20 से दोपहर 12.30 बजे तक ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद रहा इसके लिए एक घंटे पहले यानी 9 .20 बजे टिकट मिलना बंद रहा. उनके जाने के बाद दोपहर 12. 30 बजे ताजमहल आम पर्यटकों के लिए खोला गया. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में