Flight Cancelled or Delayed: इन 3 एयरलाइंस में सफर कर रहे हैं तो सावधान! विमानों को मिली खतरनाक चेतावनी.. 350 से ज़्यादा उड़ानों पर लगा ब्रेक
एयरबस ने चेतावनी दी है कि सोलर रेडिएशन से उड़ान नियंत्रण डेटा प्रभावित हो सकता है, इसलिए A320 सीरीज़ के विमानों में तुरंत सॉफ्टवेयर अपडेट की जरूरत है। इसके कारण इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ानों में देरी और रद्द होने की संभावना जताई गई है।
Flight Cancelled or Delayed / Image Source: IBC24
- भारतीय एयरलाइंस इंडिगो, एयर इंडिया की उड़ानें रद्द।
- एयरबस A320 सीरीज़ में सॉफ्टवेयर अपडेट जरूरी।
- 200-250 विमान देरी से ऑपरेट किए जा सकते हैं।
Flight Cancelled or Delayed: एयरबस कंपनी ने बताया है कि उनकी A320 सीरीज़ के कुछ विमानों में तेज़ सौर विकिरण (सोलर रेडिएशन) की वजह से उड़ान नियंत्रण से जुड़ा महत्वपूर्ण डेटा प्रभावित हो सकता है। इसी कारण इन विमानों में ज़रूरी सॉफ्टवेयर अपडेट करना बहुत ज़रूरी हो गया है। एयरबस की ये चेतावनी आने के बाद भारत की बड़ी एयरलाइंस इंडिगो, एयर इंडिया, और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को आगाह किया है कि आने वाले दिनों में उड़ानों में देरी हो सकती है और कुछ उड़ानें रद्द भी करनी पड़ सकती हैं। देश में मौजूद A320 परिवार के लगभग 200-250 विमान इस बदलाव की प्रक्रिया से प्रभावित होंगे।
इंडिगो का बयान
इंडिगो ने कहा कि वो एयरबस की घोषणा से पूरी तरह अवगत हैं और अपने बेड़े में ज़रूरी सुधार करवाने के लिए कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इंडिगो ने ये भी कहा कि उनके ज़्यादातर विमान A320 सीरीज़ के हैं, इसलिए सुधार के दौरान उड़ानों में कुछ देरी हो सकती है लेकिन वो पूरी कोशिश करेंगे कि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो।
कुछ उड़ानें देर से चल सकती हैं
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उन्होंने तुरंत एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने बताया कि उनके कई विमान इस समस्या से प्रभावित नहीं हैं लेकिन नियम सब पर समान रूप से लागू होते हैं, इसलिए उड़ान संचालन पर असर पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस के लगभग 31 विमान अपडेट प्रक्रिया में शामिल होंगे।
बदलाव पूरे होने तक देरी रहेगी
एयर इंडिया ने बयान में कहा कि एयरबस के निर्देशों के अनुसार A320 सीरीज़ के कई विमानों में सॉफ्टवेयर और कुछ हार्डवेयर से जुड़े सुधार किए जाएंगे। जब तक ये बदलाव पूरे नहीं हो जाते, तब तक उड़ानों के शेड्यूल में देरी की संभावना बनी रहेगी। एयरलाइन ने यात्रियों से असुविधा के लिए माफी भी मांगी है।
एयरबस ने क्यों दिया ये अलर्ट?
एयरबस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सोलर रेडिएशन उड़ान नियंत्रण में काम आने वाले जरुरी डेटा को प्रभावित कर सकता है। ये एक सुरक्षा से जुड़ा मामला है, इसलिए कंपनी ने दुनिया भर की एयरलाइंस से तुरंत ज़रूरी सॉफ्टवेयर अपडेट करने को कहा है। भारत में इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस-तीनों एयरलाइंस A320 परिवार के विमान चलाती हैं, जिनमें A320 CEO, A320 NEO, A321 CEO और A321 NEO जैसे मॉडल शामिल हैं।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Ambikapur News: BMO डॉ. योगेंद्र पैकरा अचानक हटाए गए, स्वास्थ्य केंद्र में क्या-क्या हुआ, पता चला तो बड़े अधिकारी तक हुए शर्मिंदा, पढ़ें पूरी खबर…
- School Timing Changed: बढ़ती ठंड के चलते इस जिले के स्कूलों का समय बदला, ICSE और CBSE बोर्ड, सभी स्कूलों को करना होगा पालन, जानिए नया शेड्यूल…
- DGP-IGP Conference Raipur: “अगले डीजीपी-आईजीपी सम्मलेन से पहले ही ख़त्म हो जाएगा देश से नक्सलवाद”.. अमित शाह ने रायपुर में किया बड़ा दावा..

Facebook



