देवर पर आया भाभी का दिल, दो बच्चे और पति को छोड़ हुई फरार, कई दिनों से चल रहा था दोनों के बीच अफेयर
देवर पर आया भाभी का दिल, दो बच्चे और पति को छोड़ हुई फरार : Bhabhi run away from home to marry Devar leaving Husband and Children
Bhabhi run away from home to marry Devar
Bhabhi run away from home to marry Devar देवर-भाभी का रिश्ता वैसे तो बहुत ही अनमोल होता है। दोनों के बीच रिश्ते में मर्यादा बनी रहती है। लेकिन हरियाणा के पानीपत से इस रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक देवर अपनी भाभी को लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि महिला दो बच्चों की मां है। महिला के पति ने पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। ये पूरा मामला समालखा थाना इलाके का है।
Read More : तारक मेहता… की दया भाभी के बेटे की तस्वीर पहली बार आई सामने, वीडियो देख भावुक हो रहे फैन्स
Bhabhi run away from home to marry Devar मिली जानकारी के मुताबिक समालखा थाना इलाके के किवाना के रहने वाले एक युवक की शादी 5 नवंबर 2014 को सोनीपत की रहने वाली महिला के साथ हुई थी। दोनों दो बच्चों के माता-पिता है। जिसमें दोनों बेटों की उम्र 6 व 7 साल है। 18 फरवरी को उसकी पत्नी को ताऊ का बेटा रवि शादी करने की नीयत से भगा ले गया है। उसकी पत्नी की उम्र 26 साल है। पुलिस ने इस मामले पर मामला दर्ज कर महिला की तलाश कर रही है।
Read More : देश के नंबर-1 साफ-स्वच्छ जिले पर खसरे का प्रकोप, बढ़कर 21 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, एक की मौत
जीजा ने भगाई नाबालिग साली
बता दें कि जिले के सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह गांव धनसौली की रहने वाली है। वह पांच बेटियों और एक बेटे की मां है। उसकी छोटी 17 साल 5 माह की है। जिसे 17 फरवरी की रात को उसकी बड़ी बेटी का पति मोनू निवासी सोनीपत बहला फुसला कर भगा ले गया है।

Facebook



