Bhagwa Jhanda ko lekar Vivad: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवा झंडा लगाने को लेकर हुआ विवाद, रोकने की कोशिश कर रहे थे विशेष समुदाय के लोग
Bhagwa Jhanda ko lekar Vivad: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवा झंडा लगाने को लेकर हुआ विवाद, रोकने की कोशिश कर रहे थे विशेष समुदाय के लोग
जोधपुर: Bhagwa Jhanda ko lekar Vivad राजस्थान में जोधपुर के नंदवान गांव में शनिवार को उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब कुछ लोगों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले एक समूह द्वारा गांव के खंभों पर भगवा झंडे लगाए जाने पर आपत्ति की। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) चंचल मिश्रा ने कहा कि मामले के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है और वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
Bhagwa Jhanda ko lekar Vivad पुलिस सूत्रों के अनुसार, विवाद तब उत्पन्न हुआ जब कथित तौर पर कुछ हिंदू संगठनों से जुड़ा एक समूह 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले गांव के खंभों पर भगवा झंडे लगा रहा था। उन्होंने कहा कि जब वे एक खास खंभे पर झंडे लगा रहे थे तो सामने के घरों से आए एक विशेष समुदाय के तीन-चार लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोका।
पुलिस ने कहा, ‘झंडे नहीं लगाने देने को लेकर दोनों समूहों के बीच बहस हुई और एक समूह के लोगों ने दूसरे समूह के एक युवक की पिटाई कर दी।’ घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने नारेबाजी की। अधिकारी ने बताया कि सांप्रदायिक हिंसा भड़कने की आशंका के चलते पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

Facebook



