अंत के करीब ‘आप’, भगवंत मान का इस्तीफा
अंत के करीब 'आप', भगवंत मान का इस्तीफा
चंडीगढ़। दिल्ली में आप पार्टी में बगावत के सुर तेज हो गए हैं, आप विधायक विक्रम मजीठिया पर ड्रग्स तस्करी का आरोप लगने के बाद भी केजरीवाल के मजीठिया से माफी मांगने से हैरान है.

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी पर तिरंगे के अपमान का आरोप, गाड़ी पर तिरंगा बिछाकर बैठने का मामला
इस मामले में STF ने भी हाल में हीं विक्रम मजीठिया के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने का दावा किया है. पहले केजरीवाल ने विक्रम मजीठिया पर कार्रवाई करने का बयान दिया था लेकिन उसके उलट केजरीवाल ने अपने बयान पर ही मजीठिया से माफी मांग ली है.
ਮੈਂ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਪ੍ਰਧਾਨਗੀ ਦੇ ਅਹੁਦੇ ਤੋਂ ਅਸਤੀਫ਼ਾ ਦੇ ਰਿਹਾ ਹਾਂ ..
I m resigning as a president of AAP Punjab …but my fight against drug mafia and all kind of corruption in Punjab will continue as an “Aam Aadmi “ of Punjab— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 16, 2018
इससे खफा पंजाब प्रधान भगवंत मान से इपना इस्तीफा दे दिया, मान के इस्तीफे के ऐलान बाद उपप्रधान अमन अरोड़ा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी में सलेक्टेड लोगों को पहले 5 साल सेना में देनी होगी सर्विस
मान ने साफ संकेत दे दिया है कि वे आप पार्टी से नाता तोड़ेंगे लेकिन प्रदेश में ड्रग माफिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी. मान ने बयान दिया है कि प्रदेश की जनता के लिए वे लड़ते रहेंगे.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



