भागवत ने बंगाल में आरएसएस पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की

भागवत ने बंगाल में आरएसएस पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 10:14 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 10:14 PM IST

कोलकाता, सात फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के 10 दिवसीय दौरे पर आये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को राज्य में आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की। एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भागवत ने दक्षिण बंगाल क्षेत्र के आरएसएस पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं, जिसमें उन्होंने संगठन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

दक्षिण बंग क्षेत्र (दक्षिण बंगाल क्षेत्र) के पदाधिकारियों के साथ उनकी बातचीत 10 फरवरी तक जारी रहेगी, जिसमें पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, कोलकाता तथा उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले शामिल हैं।

भागवत बृहस्पतिवार शाम केरल से पश्चिम बंगाल पहुंचे थे।

तेरह फरवरी को वह मध्य बंग क्षेत्र का दौरा करेंगे, जिसमें बांकुरा, पुरुलिया, बीरभूम, पूर्वी और पश्चिम बर्धमान तथा नदिया जिले शामिल हैं।

भागवत 11 और 12 फरवरी को राज्य में संघ के मंथन सत्र में भी भाग लेंगे। वह 14 फरवरी को मध्य बंग में आरएसएस के एक नये कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

भाषा सुभाष अमित

अमित