Home » Breaking News » Today Live News and Updates 15th december 2025
Today Live News and Updates 15th december 2025
अयोध्या।
अयोध्या में दबंगों के हौसले बुलंद,
अयोध्या कोतवाली के चंद कदम दूर पर चला चाकू ,
चाकू बाजी में एक महिला और एक युवती के साथ एक पुरुष हुए घायल ,
सभी घायलों का श्री राम अस्पताल में चल रहा है इलाज, मामूली कहासुनी के बाद सिर्फ एक व्यक्ति ने चलाया चाकू,
घर के सामने दो व्यक्ति कर रहे थे विवाद,
गाली गलौज परिवार को रोकना पड़ा भारी,
दबंग व्यक्ति था नशे में चाकू लेकर हुआ पूरे परिवार पर हमलावर ,
युवक की चाकू बाजी से तीन लोग हुए घायल,
पुलिस के मुताबिक हमलावर युवक की हुई शिनाख्त,
लिखा जा रहा है मुकदमा ,
पुलिस कर रही है तलाश,
अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के छोटी देवकाली मंदिर के नगर निगम जोन कार्यालय का मामला।
इंदौर : डीएचएल इंफ्राबुल्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालको पर दर्ज ईओडब्ल्यू की एफआईआर पर हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
अगली सुनवाई तक कोई भी कार्रवाई न करने के शासन को दिए निर्देश
शासन के पास बंधक रखे गए प्लाटों को बिना कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र के बेचने का है मामला
ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद मामले में दर्ज किया था केस
डीएचएल इंफ्राबुल के निदेशक अनिरुद्ध देव ने लगाई थी इंदौर हाई कोर्ट में याचिका
बालाघाट
नक्सलियों से अब तक की सबसे बड़ी कैश रिकवरी
जवानों ने किया 11 लाख 57 हजार नगद बरामद
जंगलों में छिपाकर रखा था नक्सलियों का कैश डंप
रायफल, पिस्टल, ग्रेनेड लांचर और विस्फोटक सामान भी जब्त
आत्मसमर्पित नक्सलियों की निशानदेही पर मिली कामयाबी
भोपाल
फरार अपराधियों के खिलाफ मध्यप्रदेश पुलिस का बड़ा अभियान.....
तीन दिन की विशेष कार्रवाई में 1100 से अधिक वारंटी गिरफ्तार
बालाघाट में 51, कटनी में 145, छतरपुर में 200, मुरैना में 132, ग्वालियर में 250, गुना में 43, सीहोर में145 ,मंदसौर में 175 वारंटी गिरफ्तार
भोपाल
एम्स भोपाल की डॉक्टर रश्मि वर्मा की हालत बेहद गंभीर....
हुआ ब्रेन डेड, वेंटीलेटर सपोर्ट पर
तीन दिन पहले डॉ रश्मि ने एनेस्थीसिया का हाई डोज लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी....
नही मिला कोई सुसाइड लेटर, मामला संदिग्ध.....
घटना के बाद ट्रामा और मेडिसिन विभाग के HOD डॉ मोहम्मद यूनुस को हटाया, हाई लेवल कमेटी गठित........
जबलपुर- बुजुर्ग से 76 लाख रु की सायबर ठगी का मामला
पुलिस की क्राईम ब्रांच ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
लखनऊ से अजय शर्मा और वेदप्रकाश वर्मा गिरफ्तार
ठगों ने दोनों आरोपियों के खातों में जमा करवाई थी रकम
आरोपियों ने 1% कमीशन के लालच में किराए पर दिया था बैंक खाता
72 वर्षय पीड़ित अनिल कुमार के साथ 24 नवम्बर को हुई थी ठगी
ठगों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर की थी ठगी
ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में नाम आने का डर दिखाकर की थी ठगी।
मैहर-
मां-बेटे की लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल
किराना दुकान को लेकर हुआ हुआ था विवाद
भाजपा नेता पर साथियों के साथ मारपीट का आरोप
पूर्व सरपंच है भाजपा नेता इंद्रपाल पटेल और पोषण
वीडियो की जांच कर रही मैहर थाना पुलिस
कोरबा-
रेल प्रबंधन के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
इंदिरा नगर के लोगों ने स्टेशन का किया घेराव
रेलवे ने मकान खाली करने दिया है नोटिस
रेलवे की जमीन पर 250 परिवार वर्षों से काबिज
स्थानीयों का आरोप- ज्ञापन नहीं ले रहे अफसर
स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे
कहा- सीमांकन-विस्थापन के बाद करेंगे मकान खाली
जबलपुर- अवैध खाद दुकानों और गोदाम पर छापामार कार्यवाई
2 दुकानों में मिली प्रतिबंधित और अमानक खाद
माईक्रोप्लेक्स एग्रो कैमिकल दुकान गोदाम में मिली अवैध खाद
किसान समृद्धि केंद्र में भी मिला अवैध खाद का स्टॉक
कृषि विभाग ने ज़ब्त किया अवैध खाद का स्टॉक
दोनों खाद दुकान संचालकों पर FIR
माढ़ोताल थाना पुलिस कर रही मामले की जांच।
जांजगीर-
देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी
व्याख्याता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो
स्वामी आत्मानंन्द स्कूल में पदस्थ है व्याख्याता
पामगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई
रीवा-
जिंदा मामा को सरकारी कागजों में बताया मृत
सरपंच की कथित मिलीभगत से बनाए फर्जी रिकॉर्ड
भांजे ने मामा के 14 साल बाहर रहने का उठाया फायदा
मैं जिंदा हूं साहब का बैनर लेकर दफ्तरों भटक रहा मामा
आत्मदाह की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में
SDM ने जमीन पर लगाया स्टे, जांच जारी
रायपुर ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर एकात्मक परिसर में मनाई गई खुशियां ,
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ नाच कर मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां ,
जोरदार आतिशबाजी की जा रही है ,कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे ,
एकात्म परिसर में उत्सव का माहौल ,
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव हुए शामिल ,
बीजापुर-
पोटाकेबिन छात्रा की इलाज के दौरान मौत
कक्षा छठवीं की छात्रा की हुई मौत
बुखान आने पर अस्पताल में किया था भर्ती
परिजनों ने छात्रावास अधिक्षक और डॉक्टर पर लगाया आरोप
समय पर इलाज ना मिलने का आरोप
आवापल्ली स्थित पोटाकेबिन आश्रम का मामला
भिंड-
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने CM डॉ मोहन यादव को लिखा पत्र
सड़क हादसे में मृत जवानों को शहीद का दर्जा देने के लिए पत्र लिखा
बम स्क्वॉड वाहन और कंटेनर में भिड़ंत होने से 4 जवानों की हुई थी मौत
नक्सल विरोधी अभियान में बालाघाट से ड्यूटी करके लौट रहे थे जवान
NH-44 पर बांदरी के पास बुधवार को हुआ था हादसा
भिंड और मुरैना जिले के रहने वाले थे जवान
इंदौर : मुखबिर से मिली सूचना के बाद विजय नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
इंदौर से अहमदाबाद शराब की तस्करी करने वाले ड्राइवर और कंडक्टर पुलिस की गिरफ्त में
रेडिसन चौराहे पर पुलिस की चेकिंग के दौरान बस की डिक्की से मिला 90 पेटी अंग्रेजी शराब
कार्टून में छुपाकर गुजरात ले जा रहे थे 4320 अंग्रेजी शराब की बॉटल
जब्त शराब की कीमत लगभग साढ़े 7 लाख रुपए
शराब तस्करी के अंतर्राज्यीय नेटवर्क को लेकर विजयनगर पुलिस जल्द कर सकती है बड़ा खुलासा
इंदौर गुजरात शराब तस्करी को लेकर विजय नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जबलपुर- स्कूल में सांप घुसने से मचा हड़कंप
सांप देखकर क्लासरूम से बाहर निकाले गए बच्चे
सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने किया सांप का रेस्क्यू
सांप के रेस्क्यू के बाद बच्चों और शिक्षकों ने ली राहत की सांस
धन्वंतरी नगर स्थित परसवाड़ा शासकीय स्कूल की घटना।
रायपुर : Bsup कॉलोनी कोटा में बड़ा हादसा
तीसरे मंजिल की कई घरों में छत का प्लास्टर गिरा
बाल बाल बचे घर में रहने वाले लोग
पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है छत
प्लास्टर गिरने से दिखने लगी हैं जंग लगी छड़ें
पास्टर गिरने से सामने आया बड़ा भ्रष्टाचार
छत के नीचे तालपत्री बांध जार रहने को मजबूर हैं लोग
लगभग 13 साल पहले ही बिल्डिंग का निर्माण
13 साल में जर्जर हुई बिल्डिंग
मंदसौर: लूटेरी दुल्हन समेत 3 लोग गिरफ्तार
10 दिसंबर को 50 हजार नगद समेत सोने के जेवर लेकर हुई थी फरार
परिवार के 9 लोगों को पकौड़े में नशीली दवा मिलाकर खिलाया था
दुल्हन को वाराणसी से 2.50 लाख रु लेकर आया था दलाल
भाऊगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नांदवेल का मामला
सूरजपुर: धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या
घर के पीछे मिला बुजुर्ग का शव
कुछ दिन पहले जेल से आया था बाहर
हत्या मामले में 17 साल जेल में था
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर
जयनगर थाने के जमदई इलाके का मामला
रायपुर: धान खरीदी को लेकर मंत्रिमंडल की उप समिति की बैठक जारी
विधानसभा की समिति कक्ष में चल रही है बैठ
आज विपक्ष ने इसी मुद्दे पर लाया था स्थगन प्रस्ताव
पूरे प्रदेश में खरीदी बदहाल होने का लगाया है आरोप
दयाल दास बघेल, टंकराम वर्मा ओपी चौधरी बैठक में मौजूद
केदार कश्यप, श्याम बिहारी जायसवाल, और राम विचार नेताम भी शामिल,
जबलपुर- जिला अस्पताल में चूहों के आतंक का मामला
वार्ड में चूहों का वीडियो वायरल होने के बाद जागा अस्पताल प्रबंधन
सिविल सर्जन डॉ नवीन कोठारी ने किया अस्पताल वार्ड का निरीक्षण
अस्पताल में नई इमारत निर्माण को बताया चूहों के आने की वजह
निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी विभाग को लिखा जा रहा पत्र
पेस्ट कंट्रोल एजेंसी से मांगा जवाब
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने लिया वीडियो पर संज्ञान
पेस्ट कंट्रोल एजेंसी को दिए चूहों पर नियंत्रण के निर्देश।
रायपुर : आवारा कुत्तों और मवेशी को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों को लिखा पत्र
कॉलेज और यूनिवर्सिटी परिसर को आवारा कुत्तों से रखे मुक्त
हर कॉलेज यूनिवर्सिटी तैनात करे नोडल अधिकारी
पागल कुत्ते दिखे तो तुरंत नगर निगम की टीम को दे जानकारी
आवारा मवेशियों से भी परिसर मुक्त रखने के आदेश
स्कूलों के बाद अब कॉलेज के लिए भी आदेश जारी
बीजापुर: फरसेगढ़ इलाके में सर्चिंग के दौरान IED ब्लास्ट
IED की चपेट में आने से 2 जवानों को आई चोटें
दोनों घायल जवानों को रायपुर किया रेफर
DRG, STF, कोबरा की संयुक्त पार्टी सर्चिंग में निकली थी
रायपुर : पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान
सरकार धान खरीदना नही चाह रही,
रकबा काटा गया, टोकन दे नही रहे
किसानों का पंजीयन हो नहीं रहा,
रेगहा, अधिया, वन अधिकार पट्टा वालो धान खरीद नहीं रहे
सरकार चाह रही बड़े उद्योग पति बाजार दाम पर धान खरीदें
इसलिए पूरी साजिश है कि धान खरीदी न हो,
ग्वालियर: सीनियर एडवोकेट मनोज भदौरिया पर गोली चलाने का मामला,
पुलिस ने मुख्य आरोपी अरुण राजावत का निकाला जुलूस,
कल मनोज भदौरिया के ऊपर अपने साथियों के साथ चलाई थी गोली,
पुलिस ने 6 लोगों को बनाया था आरोपी,
गोवर्धन कॉलोनी में निकाला जुलूस,
गोला का मंदिर थाना पुलिस ने निकाला।
मनेंद्रगढ़: कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
इंतजार के बाद रेंजर के आने पर किया प्रदर्शन
हाथ जोड़कर स्वागत किया और गाना गया-
'बहारों फूल बरसाओ मेरा रेंजर आया है"
पुलिस की मौजूदगी में पहुंचे रेंजर रामसागर कुर्रे
रेंजर ने एक हफ्ते में भालू को पकड़ने का दिया आश्वासन
भोपाल: उज्जैन में दरगाह परिसर में हनुमान चालीसा के पाठ पर सियासी बवाल
हनुमान चालीसा के पाठ में कौन सी बुराई है....
दरगाह पर हनुमान चालीसा का पाठ हो भी गया तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए....
इसी को गंगा जमुना तहजीब कहते हैं....
किसी की डिमांड पर हनुमान चालीसा का पाठ हुआ तो किसी को दिक्कत नहीं होना चाहिए..
रायपुर: प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज में नर्सिंग आफिसर का प्रदर्शन
11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग आफिसर एसोसियेशन का प्रदर्शन
ग्रेड-पे सुधार समेत 11 मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ का प्रदर्शन जारी
पिछले दस साल से ग्रेड पे में नहीं हुआ सुधार
नर्सिंग आफिसर के पदों पर रेगुलर भर्ती की भी हैं मांग
हर दिन 1 घंटे काम बंद कर प्रदर्शन कर रहे हैं नर्सिंग आफिसर
31 दिसंबर के बाद अनिश्चित कालीन धरने पर जाने की दी चेतावनी
रायपुर: सदन में स्थगन ग्रह्यता चर्चा में पक्ष विपक्ष में नोक झोंक,
व्यास कश्यप के बोलने के दौरान बीजेपी विधायक अजय चंद्रकार ने टोका,
किसी भी चर्चा में बातो को दोहराव नहीं होना चाहिए
कोई नया तथ्य हो तो बोलिए, नही तो चर्चा पूरी समझी जाए
अयोध्या: पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती का निधन।
मध्य प्रदेश रीवा में हुआ इलाज के दरमियान निधन।
राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार पूर्व सांसद डॉक्टर राम विलास दास वेदांती के निधन से अयोध्या में शोक लहर।
मध्य प्रदेश से पार्थिव शरीर लेकर उनके उत्तराधिकारी थोड़ी देर में अयोध्या के लिए करेंगे प्रस्थान।
मध्य प्रदेश के रीवा जनपद में प्रवास के दरमियान कल बिगड़ी थी पूर्व सांसद डॉक्टर रामविलास दास वेदांती की तबीयत।
अस्पताल में कराए गए थे भर्ती इलाज के दरमियान निधन।
अंबिकापुर- तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी
पिकअप में भरकर गौवंशों की तस्करी की जा रही थी
पिकअप में लोड 9 गौवंशों में 4 की मौत, 5 घायल
गौ तस्कर और पिकअप चालक मौके से फरार
जांच में जुटी पुलिस, बतौली थानाक्षेत्र की घटना
भोपाल: पूर्व PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के विवादित बयान पर भड़के बीजेपी MLA भगवानदास सबनानी......
मै बहुत निंदा करता हूं,जैसा आदमी होता है वह दूसरों को भी वैसे ही देखता है....
ऐसी घटिया बात करना सज्जन सिंह को शोभा नहीं देता...
किस व्यक्ति को क्या बात करनी चाहिए इसका ध्यान रखें....
आपको उचित प्लेटफार्म पर बात करनी चाहिए आपके पास कई मंच है.....
इस तरह की बयानबाजी करके आप अपना चरित्र उजागर करते हो....
कांग्रेस की सोच कैसी है उसको उजागर करते हों....
उज्जैन- हनुमान चालीसा को लेकर दरगाह कमेटी ने जताई आपत्ति
मौलाना मौज पर हनुमान चालीसा पाठ को लेकर जताई आपत्ति
दरगाह कमेटी उपाध्यक्ष इरफान अहमद ने कहा
बिना अनुमति किया गया हनुमान चालीसा का पाठ
चादर पेश कराने की अनुमति लेकर हनुमान चालीसा का किया पाठ
लोगों की आस्था को पहुंचे ठेस: इरफान अहमद
रायपुर-
होटल कारोबारी दीपक टंडन के साथ मारपीट का मामला
मारपीट का वीडियो वायरल, साल 2024 का बताया जा रहा
VIP रोड स्थित होटल में हुई थी मारपीट
प्रॉपर्टी और रुपयों के लेनदेन में हुआ था विवाद
DSP कल्पना वर्मा आरोप लगाकर दीपक अब चर्चा में है
तेलीबांधा थाने में पहुंचा था मामला
रायपुर
दिल्ली कांग्रेस की महारैली में प्रियंका गांधी ने बैलेट से चुनाव करने के दी चुनौती
मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जमकर साधा निशाना-
कांग्रेस खुद काम नहीं कर पति हैं जनता के बीच:- विजय शर्मा
और फिर ईवीएम पर उंगली उठाते हैं..
EVM गलत है तो फिर कांग्रेस को कोई नहीं सुधर सकता...
कोई सिस्टम गलत है उसको प्रूफ करना चाहिए..
जब खुद जीत जाते हैं तो EVM सही हो जाता है और हार जाते हैं तो गलत..
Today Live News and Updates 15th Dec 2025: दिल्ली: बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही नितिन नबीन पार्टी मुख्यालय पहुंचे, पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने पार्टी मुख्यालय, नई दिल्ली में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी मुख्यालय में मौजूद रहे।
#WATCH | Delhi: Nitin Nabin, newly appointed working president of the BJP, takes charge at the party headquarters in Delhi, in the presence of Union Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda, and other party leaders pic.twitter.com/1bBAKqb0oC
— ANI (@ANI) December 15, 2025
अयोध्या।
अयोध्या में दबंगों के हौसले बुलंद,
अयोध्या कोतवाली के चंद कदम दूर पर चला चाकू ,
चाकू बाजी में एक महिला और एक युवती के साथ एक पुरुष हुए घायल ,
सभी घायलों का श्री राम अस्पताल में चल रहा है इलाज, मामूली कहासुनी के बाद सिर्फ एक व्यक्ति ने चलाया चाकू,
घर के सामने दो व्यक्ति कर रहे थे विवाद,
गाली गलौज परिवार को रोकना पड़ा भारी,
दबंग व्यक्ति था नशे में चाकू लेकर हुआ पूरे परिवार पर हमलावर ,
युवक की चाकू बाजी से तीन लोग हुए घायल,
पुलिस के मुताबिक हमलावर युवक की हुई शिनाख्त,
लिखा जा रहा है मुकदमा ,
पुलिस कर रही है तलाश,
अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के छोटी देवकाली मंदिर के नगर निगम जोन कार्यालय का मामला।
इंदौर : डीएचएल इंफ्राबुल्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालको पर दर्ज ईओडब्ल्यू की एफआईआर पर हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
अगली सुनवाई तक कोई भी कार्रवाई न करने के शासन को दिए निर्देश
शासन के पास बंधक रखे गए प्लाटों को बिना कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र के बेचने का है मामला
ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद मामले में दर्ज किया था केस
डीएचएल इंफ्राबुल के निदेशक अनिरुद्ध देव ने लगाई थी इंदौर हाई कोर्ट में याचिका
बालाघाट
नक्सलियों से अब तक की सबसे बड़ी कैश रिकवरी
जवानों ने किया 11 लाख 57 हजार नगद बरामद
जंगलों में छिपाकर रखा था नक्सलियों का कैश डंप
रायफल, पिस्टल, ग्रेनेड लांचर और विस्फोटक सामान भी जब्त
आत्मसमर्पित नक्सलियों की निशानदेही पर मिली कामयाबी
भोपाल
फरार अपराधियों के खिलाफ मध्यप्रदेश पुलिस का बड़ा अभियान.....
तीन दिन की विशेष कार्रवाई में 1100 से अधिक वारंटी गिरफ्तार
बालाघाट में 51, कटनी में 145, छतरपुर में 200, मुरैना में 132, ग्वालियर में 250, गुना में 43, सीहोर में145 ,मंदसौर में 175 वारंटी गिरफ्तार
भोपाल
एम्स भोपाल की डॉक्टर रश्मि वर्मा की हालत बेहद गंभीर....
हुआ ब्रेन डेड, वेंटीलेटर सपोर्ट पर
तीन दिन पहले डॉ रश्मि ने एनेस्थीसिया का हाई डोज लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी....
नही मिला कोई सुसाइड लेटर, मामला संदिग्ध.....
घटना के बाद ट्रामा और मेडिसिन विभाग के HOD डॉ मोहम्मद यूनुस को हटाया, हाई लेवल कमेटी गठित........
जबलपुर- बुजुर्ग से 76 लाख रु की सायबर ठगी का मामला
पुलिस की क्राईम ब्रांच ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
लखनऊ से अजय शर्मा और वेदप्रकाश वर्मा गिरफ्तार
ठगों ने दोनों आरोपियों के खातों में जमा करवाई थी रकम
आरोपियों ने 1% कमीशन के लालच में किराए पर दिया था बैंक खाता
72 वर्षय पीड़ित अनिल कुमार के साथ 24 नवम्बर को हुई थी ठगी
ठगों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर की थी ठगी
ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में नाम आने का डर दिखाकर की थी ठगी।
मैहर-
मां-बेटे की लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल
किराना दुकान को लेकर हुआ हुआ था विवाद
भाजपा नेता पर साथियों के साथ मारपीट का आरोप
पूर्व सरपंच है भाजपा नेता इंद्रपाल पटेल और पोषण
वीडियो की जांच कर रही मैहर थाना पुलिस
कोरबा-
रेल प्रबंधन के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
इंदिरा नगर के लोगों ने स्टेशन का किया घेराव
रेलवे ने मकान खाली करने दिया है नोटिस
रेलवे की जमीन पर 250 परिवार वर्षों से काबिज
स्थानीयों का आरोप- ज्ञापन नहीं ले रहे अफसर
स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे
कहा- सीमांकन-विस्थापन के बाद करेंगे मकान खाली
जबलपुर- अवैध खाद दुकानों और गोदाम पर छापामार कार्यवाई
2 दुकानों में मिली प्रतिबंधित और अमानक खाद
माईक्रोप्लेक्स एग्रो कैमिकल दुकान गोदाम में मिली अवैध खाद
किसान समृद्धि केंद्र में भी मिला अवैध खाद का स्टॉक
कृषि विभाग ने ज़ब्त किया अवैध खाद का स्टॉक
दोनों खाद दुकान संचालकों पर FIR
माढ़ोताल थाना पुलिस कर रही मामले की जांच।
जांजगीर-
देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी
व्याख्याता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो
स्वामी आत्मानंन्द स्कूल में पदस्थ है व्याख्याता
पामगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई
रीवा-
जिंदा मामा को सरकारी कागजों में बताया मृत
सरपंच की कथित मिलीभगत से बनाए फर्जी रिकॉर्ड
भांजे ने मामा के 14 साल बाहर रहने का उठाया फायदा
मैं जिंदा हूं साहब का बैनर लेकर दफ्तरों भटक रहा मामा
आत्मदाह की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में
SDM ने जमीन पर लगाया स्टे, जांच जारी
रायपुर ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर एकात्मक परिसर में मनाई गई खुशियां ,
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ नाच कर मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां ,
जोरदार आतिशबाजी की जा रही है ,कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे ,
एकात्म परिसर में उत्सव का माहौल ,
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव हुए शामिल ,
बीजापुर-
पोटाकेबिन छात्रा की इलाज के दौरान मौत
कक्षा छठवीं की छात्रा की हुई मौत
बुखान आने पर अस्पताल में किया था भर्ती
परिजनों ने छात्रावास अधिक्षक और डॉक्टर पर लगाया आरोप
समय पर इलाज ना मिलने का आरोप
आवापल्ली स्थित पोटाकेबिन आश्रम का मामला
भिंड-
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने CM डॉ मोहन यादव को लिखा पत्र
सड़क हादसे में मृत जवानों को शहीद का दर्जा देने के लिए पत्र लिखा
बम स्क्वॉड वाहन और कंटेनर में भिड़ंत होने से 4 जवानों की हुई थी मौत
नक्सल विरोधी अभियान में बालाघाट से ड्यूटी करके लौट रहे थे जवान
NH-44 पर बांदरी के पास बुधवार को हुआ था हादसा
भिंड और मुरैना जिले के रहने वाले थे जवान
इंदौर : मुखबिर से मिली सूचना के बाद विजय नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
इंदौर से अहमदाबाद शराब की तस्करी करने वाले ड्राइवर और कंडक्टर पुलिस की गिरफ्त में
रेडिसन चौराहे पर पुलिस की चेकिंग के दौरान बस की डिक्की से मिला 90 पेटी अंग्रेजी शराब
कार्टून में छुपाकर गुजरात ले जा रहे थे 4320 अंग्रेजी शराब की बॉटल
जब्त शराब की कीमत लगभग साढ़े 7 लाख रुपए
शराब तस्करी के अंतर्राज्यीय नेटवर्क को लेकर विजयनगर पुलिस जल्द कर सकती है बड़ा खुलासा
इंदौर गुजरात शराब तस्करी को लेकर विजय नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जबलपुर- स्कूल में सांप घुसने से मचा हड़कंप
सांप देखकर क्लासरूम से बाहर निकाले गए बच्चे
सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने किया सांप का रेस्क्यू
सांप के रेस्क्यू के बाद बच्चों और शिक्षकों ने ली राहत की सांस
धन्वंतरी नगर स्थित परसवाड़ा शासकीय स्कूल की घटना।
रायपुर : Bsup कॉलोनी कोटा में बड़ा हादसा
तीसरे मंजिल की कई घरों में छत का प्लास्टर गिरा
बाल बाल बचे घर में रहने वाले लोग
पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है छत
प्लास्टर गिरने से दिखने लगी हैं जंग लगी छड़ें
पास्टर गिरने से सामने आया बड़ा भ्रष्टाचार
छत के नीचे तालपत्री बांध जार रहने को मजबूर हैं लोग
लगभग 13 साल पहले ही बिल्डिंग का निर्माण
13 साल में जर्जर हुई बिल्डिंग
मंदसौर: लूटेरी दुल्हन समेत 3 लोग गिरफ्तार
10 दिसंबर को 50 हजार नगद समेत सोने के जेवर लेकर हुई थी फरार
परिवार के 9 लोगों को पकौड़े में नशीली दवा मिलाकर खिलाया था
दुल्हन को वाराणसी से 2.50 लाख रु लेकर आया था दलाल
भाऊगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नांदवेल का मामला
सूरजपुर: धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या
घर के पीछे मिला बुजुर्ग का शव
कुछ दिन पहले जेल से आया था बाहर
हत्या मामले में 17 साल जेल में था
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर
जयनगर थाने के जमदई इलाके का मामला
रायपुर: धान खरीदी को लेकर मंत्रिमंडल की उप समिति की बैठक जारी
विधानसभा की समिति कक्ष में चल रही है बैठ
आज विपक्ष ने इसी मुद्दे पर लाया था स्थगन प्रस्ताव
पूरे प्रदेश में खरीदी बदहाल होने का लगाया है आरोप
दयाल दास बघेल, टंकराम वर्मा ओपी चौधरी बैठक में मौजूद
केदार कश्यप, श्याम बिहारी जायसवाल, और राम विचार नेताम भी शामिल,
जबलपुर- जिला अस्पताल में चूहों के आतंक का मामला
वार्ड में चूहों का वीडियो वायरल होने के बाद जागा अस्पताल प्रबंधन
सिविल सर्जन डॉ नवीन कोठारी ने किया अस्पताल वार्ड का निरीक्षण
अस्पताल में नई इमारत निर्माण को बताया चूहों के आने की वजह
निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी विभाग को लिखा जा रहा पत्र
पेस्ट कंट्रोल एजेंसी से मांगा जवाब
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने लिया वीडियो पर संज्ञान
पेस्ट कंट्रोल एजेंसी को दिए चूहों पर नियंत्रण के निर्देश।
रायपुर : आवारा कुत्तों और मवेशी को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों को लिखा पत्र
कॉलेज और यूनिवर्सिटी परिसर को आवारा कुत्तों से रखे मुक्त
हर कॉलेज यूनिवर्सिटी तैनात करे नोडल अधिकारी
पागल कुत्ते दिखे तो तुरंत नगर निगम की टीम को दे जानकारी
आवारा मवेशियों से भी परिसर मुक्त रखने के आदेश
स्कूलों के बाद अब कॉलेज के लिए भी आदेश जारी
बीजापुर: फरसेगढ़ इलाके में सर्चिंग के दौरान IED ब्लास्ट
IED की चपेट में आने से 2 जवानों को आई चोटें
दोनों घायल जवानों को रायपुर किया रेफर
DRG, STF, कोबरा की संयुक्त पार्टी सर्चिंग में निकली थी
रायपुर : पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान
सरकार धान खरीदना नही चाह रही,
रकबा काटा गया, टोकन दे नही रहे
किसानों का पंजीयन हो नहीं रहा,
रेगहा, अधिया, वन अधिकार पट्टा वालो धान खरीद नहीं रहे
सरकार चाह रही बड़े उद्योग पति बाजार दाम पर धान खरीदें
इसलिए पूरी साजिश है कि धान खरीदी न हो,
ग्वालियर: सीनियर एडवोकेट मनोज भदौरिया पर गोली चलाने का मामला,
पुलिस ने मुख्य आरोपी अरुण राजावत का निकाला जुलूस,
कल मनोज भदौरिया के ऊपर अपने साथियों के साथ चलाई थी गोली,
पुलिस ने 6 लोगों को बनाया था आरोपी,
गोवर्धन कॉलोनी में निकाला जुलूस,
गोला का मंदिर थाना पुलिस ने निकाला।
मनेंद्रगढ़: कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
इंतजार के बाद रेंजर के आने पर किया प्रदर्शन
हाथ जोड़कर स्वागत किया और गाना गया-
'बहारों फूल बरसाओ मेरा रेंजर आया है"
पुलिस की मौजूदगी में पहुंचे रेंजर रामसागर कुर्रे
रेंजर ने एक हफ्ते में भालू को पकड़ने का दिया आश्वासन
भोपाल: उज्जैन में दरगाह परिसर में हनुमान चालीसा के पाठ पर सियासी बवाल
हनुमान चालीसा के पाठ में कौन सी बुराई है....
दरगाह पर हनुमान चालीसा का पाठ हो भी गया तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए....
इसी को गंगा जमुना तहजीब कहते हैं....
किसी की डिमांड पर हनुमान चालीसा का पाठ हुआ तो किसी को दिक्कत नहीं होना चाहिए..
रायपुर: प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज में नर्सिंग आफिसर का प्रदर्शन
11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग आफिसर एसोसियेशन का प्रदर्शन
ग्रेड-पे सुधार समेत 11 मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ का प्रदर्शन जारी
पिछले दस साल से ग्रेड पे में नहीं हुआ सुधार
नर्सिंग आफिसर के पदों पर रेगुलर भर्ती की भी हैं मांग
हर दिन 1 घंटे काम बंद कर प्रदर्शन कर रहे हैं नर्सिंग आफिसर
31 दिसंबर के बाद अनिश्चित कालीन धरने पर जाने की दी चेतावनी
रायपुर: सदन में स्थगन ग्रह्यता चर्चा में पक्ष विपक्ष में नोक झोंक,
व्यास कश्यप के बोलने के दौरान बीजेपी विधायक अजय चंद्रकार ने टोका,
किसी भी चर्चा में बातो को दोहराव नहीं होना चाहिए
कोई नया तथ्य हो तो बोलिए, नही तो चर्चा पूरी समझी जाए
अयोध्या: पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती का निधन।
मध्य प्रदेश रीवा में हुआ इलाज के दरमियान निधन।
राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार पूर्व सांसद डॉक्टर राम विलास दास वेदांती के निधन से अयोध्या में शोक लहर।
मध्य प्रदेश से पार्थिव शरीर लेकर उनके उत्तराधिकारी थोड़ी देर में अयोध्या के लिए करेंगे प्रस्थान।
मध्य प्रदेश के रीवा जनपद में प्रवास के दरमियान कल बिगड़ी थी पूर्व सांसद डॉक्टर रामविलास दास वेदांती की तबीयत।
अस्पताल में कराए गए थे भर्ती इलाज के दरमियान निधन।
अंबिकापुर- तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी
पिकअप में भरकर गौवंशों की तस्करी की जा रही थी
पिकअप में लोड 9 गौवंशों में 4 की मौत, 5 घायल
गौ तस्कर और पिकअप चालक मौके से फरार
जांच में जुटी पुलिस, बतौली थानाक्षेत्र की घटना
भोपाल: पूर्व PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के विवादित बयान पर भड़के बीजेपी MLA भगवानदास सबनानी......
मै बहुत निंदा करता हूं,जैसा आदमी होता है वह दूसरों को भी वैसे ही देखता है....
ऐसी घटिया बात करना सज्जन सिंह को शोभा नहीं देता...
किस व्यक्ति को क्या बात करनी चाहिए इसका ध्यान रखें....
आपको उचित प्लेटफार्म पर बात करनी चाहिए आपके पास कई मंच है.....
इस तरह की बयानबाजी करके आप अपना चरित्र उजागर करते हो....
कांग्रेस की सोच कैसी है उसको उजागर करते हों....
उज्जैन- हनुमान चालीसा को लेकर दरगाह कमेटी ने जताई आपत्ति
मौलाना मौज पर हनुमान चालीसा पाठ को लेकर जताई आपत्ति
दरगाह कमेटी उपाध्यक्ष इरफान अहमद ने कहा
बिना अनुमति किया गया हनुमान चालीसा का पाठ
चादर पेश कराने की अनुमति लेकर हनुमान चालीसा का किया पाठ
लोगों की आस्था को पहुंचे ठेस: इरफान अहमद
रायपुर-
होटल कारोबारी दीपक टंडन के साथ मारपीट का मामला
मारपीट का वीडियो वायरल, साल 2024 का बताया जा रहा
VIP रोड स्थित होटल में हुई थी मारपीट
प्रॉपर्टी और रुपयों के लेनदेन में हुआ था विवाद
DSP कल्पना वर्मा आरोप लगाकर दीपक अब चर्चा में है
तेलीबांधा थाने में पहुंचा था मामला
रायपुर
दिल्ली कांग्रेस की महारैली में प्रियंका गांधी ने बैलेट से चुनाव करने के दी चुनौती
मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जमकर साधा निशाना-
कांग्रेस खुद काम नहीं कर पति हैं जनता के बीच:- विजय शर्मा
और फिर ईवीएम पर उंगली उठाते हैं..
EVM गलत है तो फिर कांग्रेस को कोई नहीं सुधर सकता...
कोई सिस्टम गलत है उसको प्रूफ करना चाहिए..
जब खुद जीत जाते हैं तो EVM सही हो जाता है और हार जाते हैं तो गलत..