Prithviraj Chauhan on PM Modi: क्या पीएम मोदी देंगे इस्तीफा? ’19 दिसंबर को मिलेगा देश को नया प्रधानमंत्री’ दिग्गज नेता के दावे के बाद सियासी गलियारों में खलबली

Narendra Modi Resignation News Today : क्या पीएम मोदी देंगे इस्तीफा? '19 दिसंबर को मिलेगा देश को नया प्रधानमंत्री' दिग्गज नेता के दावे के बाद सियासी गलियारों में खलबली

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 09:02 AM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 09:11 AM IST

Prithviraj Chauhan on PM Modi: क्या पीएम मोदी देंगे इस्तीफा? '19 दिसंबर को मिलेगा देश को नया प्रधानमंत्री' / Image: ANI

HIGHLIGHTS
  • भारत को जल्द ही एक नया प्रधानमंत्री मिल सकता है
  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने किया दावा
  • एपस्टीन फाइल में बड़े नेताओं से जुड़ी सामग्री है

पुणे: Narendra Modi Resignation News Today  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने 19 दिसंबर को अमेरिका में जारी होने वाले विवादास्पद जेफरी एपस्टीन फाइल का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत को जल्द ही एक नया प्रधानमंत्री मिल सकता है। चव्हाण ने यह भी कहा कि देश का नया प्रधानमंत्री महाराष्ट्र से हो सकता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने संकेत दिया था कि एक महीने के भीतर कोई ‘मराठी मानुष’ भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है। इसके बाद शनिवार को पिंपरी चिंचवड़ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चव्हाण ने कहा कि कई लोगों ने उनसे संपर्क कर इस टिप्पणी पर स्पष्टीकरण मांगा है।

देश को मिलेगा नया प्रधानमंत्री: पृथ्वीराज चव्हाण

Narendra Modi Resignation News Today  चव्हाण ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर कई घटनाक्रम हो रहे हैं। जब मैंने वह पोस्ट किया, तो कई लोगों ने मुझसे पूछा कि मेरा मतलब क्या है। मेरा बयान एक काल्पनिक राजनीतिक संभावना पर आधारित था। अगर महाराष्ट्र से कोई प्रधानमंत्री बनता है, तो वर्तमान प्रधानमंत्री को पद छोड़ना पड़ेगा। मैंने केवल बदलाव की संभावना को रेखांकित किया था।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी टिप्पणियां 19 दिसंबर से संबंधित हैं, जिस तारीख को अमेरिकी संसद द्वारा एपस्टीन फाइल को जारी किए जाने की उम्मीद है, जिनके बारे में उनका दावा है कि इसके व्यापक वैश्विक प्रभाव हो सकते हैं।

पहले ही जारी की जा चुकी हैं कुछ चीजें

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कहा जा रहा है कि इन फाइल में कई बड़े नेताओं से जुड़े स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित सामग्री है। कुछ नाम पहले से ही सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं।’’ चव्हाण ने संवाददाताओं से कहा कि तस्वीरों के रूप में कुछ चीजें पहले ही जारी की जा चुकी हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इनमें विश्व के बड़े नेताओं की भी तस्वीरें शामिल हैं। यह तर्कसंगत है कि इनके जारी होने से हमारे देश की राजनीति पर भी असर पड़ सकता है और ऐसी स्थिति में बड़े बदलाव हो सकते हैं।’’ मशहूर हस्तियों, नेताओं और अरबपतियों के साथ मेलजोल रखने वाले एपस्टीन ने 2019 में यौन अपराध के एक मामले में गिरफ्तारी के एक महीने बाद जेल में आत्महत्या कर ली थी।

ये भी पढ़ें

पृथ्वीराज चव्हाण ने क्या दावा किया है कि भारत को कब तक नया PM मिल सकता है?

पृथ्वीराज चव्हाण ने संकेत दिया है कि एक महीने के भीतर या जल्द ही भारत को नया प्रधानमंत्री मिल सकता है।

चव्हाण ने अपने दावे का आधार किस विवादित फाइल को बताया है?

चव्हाण ने अपने दावे का आधार 19 दिसंबर को जारी होने वाली जेफरी एपस्टीन फाइल को बताया है।

चव्हाण के अनुसार नए प्रधानमंत्री के किस राज्य से होने की संभावना है?

चव्हाण के अनुसार देश का नया प्रधानमंत्री महाराष्ट्र से होने की संभावना है।

जेफरी एपस्टीन फाइल में किस तरह की सामग्री होने का दावा किया जा रहा है?

जेफरी एपस्टीन फाइल में कई बड़े नेताओं से जुड़े स्टिंग ऑपरेशन और उनकी तस्वीरों से संबंधित सामग्री होने का दावा किया जा रहा है।

एपस्टीन की मृत्यु कैसे हुई थी?

जेफरी एपस्टीन ने 2019 में यौन अपराध के एक मामले में गिरफ्तारी के एक महीने बाद जेल में आत्महत्या कर ली थी।