शादीशुदा भांजे से आशिकी कर बैठी मामी, रोज रात में वीडियो कॉल कर करते थे ऐसा काम, पति को लग गई भनक, तो…

शादीशुदा भांजे से आशिकी कर बैठी मामी, रोज रात में वीडियो कॉल कर करते थे ऐसा काम! Bhanja mami Love affair: Nude Video Call on Whatsapp

  •  
  • Publish Date - August 27, 2022 / 05:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

पलामूः Bhanja mami Love affair पैराडाइज टेलर के मालिक मोहम्मद तौहीद आलम पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में जो खुलासा किया है उसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। फिलहाल मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मोहम्मद तौहीद आलम की पत्नी और भांजा सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने एक गोली और चार मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है।

Read More: Madhya Pradesh में पिछले 3 दिनों से बारिश से राहत | कुछ जिलों में हुई बूंदाबांदी

Bhanja mami Love affair मामले में खुलासा करते हुए जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 17 अगस्त की रात हुई गोली चलने की घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी थी। इस कांड में मो. तौहीद आलम की पत्नी गौशिया परवीन और उसके भांजे मो. इरशाद के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई। उनके कॉल डिटेल खंगाले गए तो पता चला कि दोनों के बीच 1 हजार 40 बार व्हाट्सएप कॉल हुआ था। मामी और भांजे के प्रेम प्रसंग की जानकारी मो. तौहीद को भी थी। तौहीद अक्सर इसका विरोध किया करते थे। तौहीद और गौशिया से दो बच्चे भी हैं। बच्चों की उम्र 12 से 14 वर्ष है।

Read More: Amit Shah in Raipur : 60 करोड़ लोगों के घरों में सार्थक परिवर्तन आया, मोदी@20 कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने कही ये बात

पुलिस ने बताया कि लगातार विरोध झेलने के कारण भांजे इरशाद और मामी गौशिया ने मिलकर तौहीद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसमें मो. आरजू, जुमन, मंजर, बिलाल को शामिल किया गया। इरशाद ने कांड करने के लिए 3.50 लाख की सुपारी दी। इसके लिए बाजार से बुलेट खरीदने के लिए कर्ज के तौर पर लिए पैसे इरशाद को सुपारी में देने पड़े।

Read More: इस तारीख से बंद होने जा रहा है ये बैंक, RBI ने कैंसिल किया लाइसेंस, देख लें यहां पर कहीं आपका तो बैंक एकाउंट नहीं

छानबीन में सामने आया है कि मो. तौहीद की हत्या करने के लिए 8 महीने पहले सुपारी दी गई थी। पैसे लेने के बाद भी मो. आरजू, जुमन, मंजर, बेलाल वारदात को अंजाम नहीं दे रहे थे। इस पर इरशाद वापस पैसे मांग रहा था। नतीजा सभी हत्या करने को तैयार हुए. प्लानिंग के तहत 17 अगस्त की रात दुकान से घर जाने के निकले मो. तौहीद को ट्रेनिंग स्कूल के समीप बाइक सवार भाड़े के बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी। पीठ में गोली लगने के बाद तौहीद घर चले गए, वहां उन्हें गोली लगने की जानकारी हुई. इलाज के लिए एमआरएमसीएच में पहुंचे और फिर बाद में शहर के निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया।

Read More: विद्यार्थियों के लिए चिंता | CUET की परीक्षा अब भी जारी | Students परीक्षा परिणाम के इंतजार में बैठे

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक