भवानी शंकर भोई ओडिशा विस के उपाध्यक्ष चुने गए

भवानी शंकर भोई ओडिशा विस के उपाध्यक्ष चुने गए

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 06:53 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 06:53 PM IST

भुवनेश्वर, 24 जुलाई (भाषा) ओडिशा में दो बार के विधायक भवानी शंकर भोई को बुधवार को सर्वसम्मति से राज्य विधानसभा का उपाध्यक्ष चुन लिया गया।

विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने भोई को बधाई देते हुए कहा, ‘‘मैं घोषणा करती हूं कि भवानी शंकर भोई सदन के उपाध्यक्ष चुने गए हैं।’’

भोई 2019 और 2024 में दो बार तलसारा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उपमुख्यमंत्री के वी सिंह देव और प्रभाती परिदा, विपक्ष के नेता नवीन पटनायक और अन्य सदस्यों ने भोई को बधाई दी।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल