भीलवाड़ा जिले के अधिकारी कल्याणकारी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें: दीया कुमारी

भीलवाड़ा जिले के अधिकारी कल्याणकारी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें: दीया कुमारी

भीलवाड़ा जिले के अधिकारी कल्याणकारी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें: दीया कुमारी
Modified Date: August 17, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: August 17, 2025 10:24 pm IST

जयपुर, 17 अगस्त (भाषा) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को भीलवाड़ा जिले के अधिकारियों को कल्याणकारी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

भीलवाड़ा के गुलाबपुरा उपखंड कार्यालय में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए, उपमुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), पर्यटन और महिला एवं बाल विकास विभागों की परियोजनाओं का मूल्यांकन किया।

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समयबद्ध तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।

 ⁠

पीडब्ल्यूडी की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए, उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए और समय पर पूरे होने चाहिए। काम पूरा न करने वाले ठेकेदारों को काली सूची में डाल दिया जाएगा।’

कुमारी ने अधिकारियों से क्षेत्र में परियोजनाओं की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने को भी कहा।

पर्यटन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की ‘प्रसाद’ योजना के तहत आसींद स्थित देवनारायण मंदिर और 20 अन्य धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कार्य जल्द ही शुरू होगा, जिसके लिए 48 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

भाषा कुंज नोमान

नोमान


लेखक के बारे में