Suraj Pal on Hathras Stampede : हाथरस हादसे के बाद पहली बार सामने आया ‘भोले बाबा’, 121 मौतों के लिए इसे मानता है जिम्मेदार, इन बातों का भी किया खुलासा

हाथरस हादसे के बाद पहली बार सामने आया 'भोले बाबा', 'Bhole Baba' appeared for the first time after Hathras incident, said this

Suraj Pal on Hathras Stampede : हाथरस हादसे के बाद पहली बार सामने आया ‘भोले बाबा’, 121 मौतों के लिए इसे मानता है जिम्मेदार, इन बातों का भी किया खुलासा

Suraj Pal on Hathras Stampede

Modified Date: July 6, 2024 / 08:24 am IST
Published Date: July 6, 2024 8:24 am IST

नई दिल्लीः Suraj Pal on Hathras Stampede  उत्तर प्रदेश हाथरस में हुए हादसे के बाद फरार चल रहे सूरज पाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार विश्व हरि पहली बार मीडिया के सामने बयान दिया है। सूरजपाल का कहना है कि लोगों को प्रशासन पर विश्वास रखना चाहिए। किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। बाबा ने कहा कि प्रभु हमें दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें। सभी शासन प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। हमें विश्वास है जो भी उपद्रवकारी हैं वो बख्शे नहीं जाएंगे।

Read More : Nihang Attack Shivsena Leader: शिवसेना नेता को निहंगों ने बीच सड़क पर तलवार से काटा, कहा- हमारे धर्म के खिलाफ बोलने वालों का होगा यही हश्र 

Suraj Pal on Hathras Stampede  भोले बाबा ने कहा कि 2 जुलाई की घटना के बाद मैं बहुत दुखी हूं। भगवान हमें यह दर्द सहने की शक्ति दे। लोगों को सरकार एवं प्रशासन पर विश्वास बनाये रखें। मुझे विश्वास है कि अराजकता फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। बाबा ने आगे कहा कि मैंने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहने और जीवन भर उनकी मदद करने का अनुरोध किया है। बाबा ने आगे कहा, “इसे सभी लोगों ने माना भी है। सभी इस जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं। सभी महामंत का सहारा ना छोड़ें। वर्तमान समय में वही माध्यम हैं, जो सभी को सद्गति और सद्बुद्धि प्राप्त होने की इच्छा रखते हैं। हाथरस हादसे के बाद से ही पुलिस को बाबा सूरजपाल की भी तलाश है। माना जा रहा है कि वह जल्द ही पुलिस के पास भी जा सकता है। बाबा का यूपी के मैनपुरी में एक विशाल आश्रम भी है, जहां भक्त पहुंचते रहे हैं।

 ⁠

Read More : 24 घंटे में पलटेगी इन लोगों की जिंदगी, हर काम में मिलेगी कामयाबी, धन का भी होगा तगड़ा लाभ

हाथरस में बीते मंगलवार को हुए भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी। पुलिस प्रवचनकर्ता बाबा सूरजपाल के सेवादारों और सत्संग के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। 6 लोग पहले ही पकड़े जा चुके हैं, अभी तक मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर जो फरार था, उसे शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, देव प्रकाश मधुकर ही हाथरस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक था। इसके साथ ही वह बाबा का खास आदमी भी है। हादसे के बाद बाबा ने उसी से फोन पर काफी देर तक बात की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।