भुवनेश्वर: बाजार में भीषण आग लगने से 40 से अधिक दुकानें जलीं
भुवनेश्वर: बाजार में भीषण आग लगने से 40 से अधिक दुकानें जलीं
(तस्वीरों सहित)
भुवनेश्वर, 20 जनवरी (भाषा) भुवनेश्वर के ‘यूनिट-1’ बाजार में सोमवार देर रात लगी भीषण आग में 40 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं और लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे लगी आग को बुझाने के लिए दमकल के 13 से अधिक वाहन और 80 कर्मियों को घंटों लग गए तथा फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र माझी ने कहा कि दुकानों के एक-दूसरे के बहुत करीब स्थित होने और कर्मियों तथा उपकरणों को ले जाने के लिए पर्याप्त जगह न होने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल था।
दमकल के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना के समय दो लोग एक दुकान में सो रहे थे, लेकिन वे वहां से निकलने में कामयाब रहे, जिससे उनकी जान बच गई।
सुबह के समय भुवनेश्वर की महापौर सुलोचना दास और भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त चंचल राणा ने स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया।
दास ने कहा कि दुकानें बनाने में प्लास्टिक के सामान का अधिक उपयोग किया गया था, जिससे आग तेजी से फैल गई।
उन्होंने कहा कि बाजार में एक छोटे से क्षेत्र में कई दुकानें बनाई गई हैं, जिसके कारण अक्सर आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं।
राणा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आग में करीब 40 दुकानें और कुछ ठेले जलकर खाक हो गए। नुकसान का आकलन करने के लिए हमारी आपातकालीन टीम और तहसीलों की दो टीम तैनात की गई हैं। प्रभावित दुकानदारों को सरकार की ओर से आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि दुकानों को ढकने के लिए प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग के कारण बाजार में आग ने विकराल रूप ले लिया।
बीएमसी आयुक्त ने बताया कि विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने हाल ही में बाजार में आग से बचाव के विशेष उपाय करने के लिए 20 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की है।
इसी बीच, इलाके में आवश्यक सफाई कार्य करने के लिए यूनिट-1 का पूरा बाजार दिन भर के लिए बंद कर दिया गया।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा


Facebook


