कला, वास्तुकला और डिजाइन का द्विवार्षिक समारोह लाल किले पर किया जाएगा आयोजित |

कला, वास्तुकला और डिजाइन का द्विवार्षिक समारोह लाल किले पर किया जाएगा आयोजित

कला, वास्तुकला और डिजाइन का द्विवार्षिक समारोह लाल किले पर किया जाएगा आयोजित

:   Modified Date:  November 17, 2023 / 10:55 PM IST, Published Date : November 17, 2023/10:55 pm IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) देश में प्रथम भारत कला, वास्तुकला और डिजाइन द्विवार्षिक समारोह (आईएएडीबी) 2023 का आयोजन 9 से 15 दिसंबर तक किया जाएगा।

संस्कृति मंत्रालय लाल किले पर इस समारोह का आयोजन करेगा, जिसका उद्घाटन 8 दिसंबर 2023 को किया जाएगा।

एक विज्ञप्ति के अनुसार उद्घाटन और ‘वीआईपी’ पूर्वावलोकन के बाद, 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पैनल चर्चा, कार्यशालाएं और कला बाजार के साथ प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी और यह जनता के लिए खुली रहेंगी।

इसमें कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय कलाकारों, वास्तुकारों और डिजाइनरों के मुख्य भाषण, सार्वजनिक कला प्रतिष्ठान, कला बाजार और सांस्कृतिक कार्यक्रम इसे द्विवार्षिक समारोह (बीएनेल) के प्रमुख आकर्षण हैं।

संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आज राष्ट्रीय संग्रहालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस द्विवार्षिक समारोह में पारंपरिक कारीगरों, समकालीन डिजाइनरों, क्यूरेटर और विचारकों सहित विविध रेंज को प्रस्तुत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय को संदेश भेजकर अनुरोध किया गया है कि समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करें।

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers