Digi Yatra app: अब यात्रियों को मिलेगी सिक्योरिटी चेक से राहत, एयरपोर्ट पर एंट्री से लेकर बोर्डिंग के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

big change in the rules from entry to boarding pass at the airport: यात्री के चेहरे को साॅफ्टवेयर स्कैन करेगा और अगर पहचान हो जाता है

Digi Yatra app: अब यात्रियों को मिलेगी सिक्योरिटी चेक से राहत, एयरपोर्ट पर एंट्री से लेकर बोर्डिंग  के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

Free Wi-Fi internet at Raja Bhoj Airport | Source : IBC24 File Photo

Modified Date: December 2, 2022 / 01:12 pm IST
Published Date: December 2, 2022 1:08 pm IST

Digi Yatra app launched ; दिल्ली ; यात्रियों के लिए बड़ी खबर, भारत सरकार ने हाल ही में एयपोर्ट पर एंट्री को लेकर नियमों में कोई बड़े बदलाव किये है। जिसके चलते अब यात्रियों को लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा साथ ही सिक्योरिटी चेकिंग को लेकर भी कई बड़े बदलाव किये गए है। अक्सर यात्रियों को एयपोर्ट पर एंट्री से लेकर बोर्डिंग तक कई तरह की चेकिंग करवानी पड़ती है। जिसमे करीबन 30 से 40 मिनट लग जाता है। इन सारी चीजों को देखते हुए सरकार द्वारा बड़ा कदम उठया गया है। हाल ही नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजधानी दिल्ली से डिजी यात्रा ऐप ( Digi Yatra ) की शुरुआत की है।

यह भी पढ़े : Diabetes के मरीजों के लिए रामबाण साबित होती है ये 3 दालें, शुगर लेवल हमेशा रहेगा

जानें कैसे काम करेगा डिजी यात्रा ऐप

Digi Yatra app launched ; इस एप के जरिये अब लोगों को एयपोर्ट पर एंट्री से लेकर बोर्डिंग तक किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। डिजी एप के जरिये अब पैसंजर घर से ही अपने फेस से बोर्डिंग कर सकेंगे। जी हां हाल ही में ये सुविधा पहले स्टेप के तहत तीन एयरपोर्ट दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी में लाॅन्च किया जाएगा। भारत के चुनिंदा एयरपोर्ट को पेपरलेस बनाने के लिए सरकार ने डिजी यात्रा (Digi Yatra) नामक एक साॅफ्टवेयर को डेवलप किया है. इसका उपयोग करके ही लोगों को एयरपोर्ट में एंट्री दी जाएगी। यात्री के चेहरे को साॅफ्टवेयर स्कैन करेगा और अगर पहचान हो जाता है तो ही यात्री को प्रवेश मिलेगा।

 ⁠

यह भी पढ़े : Transfer of PPS officers : तबादलों का दौर जारी! बड़े स्तर पर PPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

3 मुख्य एयरपोर्ट पर शुरू की जाएगी डिजी यात्रा सुविधा

Digi Yatra app launched ; मिली जनकारी के अनुसार पेपरलेस बनाने के लिए यह सुविधा फ़िलहाल तीन मुख्य एयरपोर्ट दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी में लाॅन्च किया जाएगा। इसके बाद, इसे मार्च 2023 तक हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर पेश किया जाएगा. इसके बाद इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा. फिलहाल डोमेस्टिक फ्लाइट के यात्रियों के लिए लॉन्च किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार द्वारा जारी किये गए इस डिजी यात्रा एप के जरिए अब लोगों का काफी वक्त बचेगा और एयपोर्ट पर प्रवेश से लेकर बोर्डिंग तक यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानियों का समन्ना नहीं करना पड़ेगा।


लेखक के बारे में