These special trains will run on Holi

रेल प्रशासन का बड़ा फैसला, होली पर इन रुट्स पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट और शेड्यूल

Big decision of railway administration, these special trains will run on these routes on holi : घर जाना है तो फौरन बुक कर लें टिकट

Edited By :   Modified Date:  February 11, 2023 / 04:49 PM IST, Published Date : February 11, 2023/4:49 pm IST

These special trains will run on Holi: होली का त्योहार नजदीक है। जिसको मानाने के लिए लोग दूर दूर से अपने घर जाते है। लेकिन अक्सर टिकट नहीं मिलने के चाहते लोगों को काफी परेशनी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब लोगों को होली में घर जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योकि रेल प्रशासन ने त्योहार को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलने का फैसला लिया है। बता दें कि त्योहार के दौरान अक्सर ट्रेन में काफी बीड़ देखने को मिलती है । जिसकी वजह से यात्रियों को सफर के दौरान काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इन्ही सारी चीजों को देखते हुए भारतीय रेलवे अब जल्दी ही होली स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे आनंद विहार से राजगीर, सहरसा से अंबाला और मुजफ्फरपुर से बलसाड के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। आइए जानते हैं होली स्पेशल ट्रेनों के रूट, टाइम और स्टॉपेज की डिटेल्स।

यह भी पढ़े :इस शिवरात्रि करें ये उपाए और हो जाएं कालसर्प दोष से मुक्त, इस मंत्र का जाप और व्रत दिलाएगा छुटकारा

 ट्रेन नंबर 03251/03252 राजगीर-आनंद विहार- राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल

These special trains will run on Holi: गाड़ी संख्या 03251 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल 10 मार्च से 24 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को राजगीर से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी. जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।वहीं, गाड़ी संख्या 03252 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल 11 मार्च से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी ।जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 19.30 बजे राजगीर पहुंचेगी।

ट्रेन का रूट क्या होगा?

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना जं, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन नंबर 05577/05578  सहरसा-अंबाला-सहरसा होली स्पेशल

गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-अंबाला होली स्पेशल 10 मार्च से 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी ।जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दूसरे दिन 00.15  बजे अंबाला पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 05578 अंबाला-सहरसा होली स्पेशल दिनांक 12 मार्च से 19 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को अंबाला से 04.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, हसनपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर कैंट स्टेशनों पर रुकेगी ।

05269/05270 मुजफ्फरपुर-बलसाड-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक होली स्पेशल

गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-बलसाड होली स्पेशल 9 मार्च से 16 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात 20.10 बजे प्रस्थान करेगी। जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शनिवार को 12.30 बजे बलसाड पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05270 बलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल 12 मार्च से 19 मार्च तक बलसाड से प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे प्रस्थान करेगी. जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

ये होगा ट्रेन का रूट

अप एवं डाउन दिशा में य़ह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, समसाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, भरूच एवं सूरत स्टेशनों पर रुकेगी ।

These special trains will run on Holi: पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा आनंद विहार एवं राजगीर, सहरसा एवं अंबाला तथा मुजफ्फरपुर एवं बलसाड के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।