बड़ी खबर! कल से पटरी पर दौड़ेंगी लोकल ट्रेनें, कई राज्यों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा…यहां देखिए पूरी लिस्ट

बड़ी खबर! कल से पटरी पर दौड़ेंगी लोकल ट्रेनें, कई राज्यों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा...यहां देखिए पूरी लिस्ट

बड़ी खबर! कल से पटरी पर दौड़ेंगी लोकल ट्रेनें, कई राज्यों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा…यहां देखिए पूरी लिस्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: February 21, 2021 7:17 am IST

नईदिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से प्रभातिव रेल सेवा अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। दिल्ली-एनसीआर में सफर करने वाले रेल यात्रियों को सोमवार से बड़ी राहत मिलने जा रही है, क्योंकि 22 फरवरी से रेलवे लोकल ट्रेन चलाएगा। करीब 11 महीने बाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार से लोकल ट्रेन सेवा बहाल होने जा रही है, हालांकि लोगों को कीमत एक्सप्रेस की ही चुकानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के 14,264 नए मामले सामने आए

दिल्ली लोकल ट्रेनों के साथ-साथ और पड़ोसी राज्यों की ट्रेनें भी फिर से शुरू होंगी, जिनमें दिल्ली से गाजियाबाद, दिल्ली से पलवल, दिल्ली से पानीपत तक की ट्रेनें शामिल हैं। दिल्ली में लोकल ट्रेनों के संचालन से यूपी, हरियाणा के लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा। बता दें कि मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाओं को 1 फरवरी से फिर से शुरू किया गया था।

 ⁠

ये भी पढ़ें: भारत-चीन सैन्य वार्ता करीब 16 घंटों तक चली

सोमवार से दिल्ली-एनसीआर में चलने वालीं लोकल ट्रेनों 14 पैसेंजर ट्रेनें, पांच ईएमयू (इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट), दस एमईएमयू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) और छह डीएमयू (डीजल मल्टीपल यूनिट) शामिल हैं। इन ट्रेनों को ‘एक्सप्रेस’ का दर्जा दिया गया है, क्योंकि वे कोरोना वायरस महामारी के बीच चलेंगी। इसका मतलब है कि यात्री अनारक्षित टिकट के साथ ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे लेकिन उन्हें एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत चुकानी होगी।

ये भी पढ़ें: चिकित्सा पर्यटन : औसतन प्रतिदिन 861 विदेशी पर्यटक चिकित्सा कारणों स…

इतना ही नहीं, ट्रेनों के परिचालन के दौरान यात्रियों को कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा जैसे कि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन करना। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि वे कोरोना दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए परिचालन फिर से शुरू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

22 फरवरी से दिल्ली-एनसीआर में चलने वालीं सबी लोकल ट्रेनों की सूची-

1. बरेली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54075)

2. पुरानी दिल्ली-बरेली पैसेंजर (54076)

3. शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू (64016)

4. गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू (64031)

5. पलवल-गाजियाबाद ईएमयू (64053)

6. हज़रत निज़ामुद्दीन-कुरुक्षेत्र ईएमयू (64461)

7. कुरुक्षेत्र-हज़रत निज़ामुद्दीन मेमू (64462)

8. पुरानी दिल्ली-सहारनपुर मेमू (64557)

9. सहारनपुर-पुरानी दिल्ली मेमू (64558)

10. पुरानी दिल्ली-सहारनपुर DMU (74021)

11. सहारनपुर-पुरानी दिल्ली DMU (74024)


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com