Shivraj Singh Chouhan: मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कहा- आतंकियों ने विकसित भारत की प्रगति यात्रा से परेशान होकर उठाया ये कदम

Shivraj Singh Chouhan: मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कहा- आतंकियों ने विकसित भारत की प्रगति यात्रा से परेशान होकर उठाया ये कदम

Shivraj Singh Chouhan: मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कहा- आतंकियों ने विकसित भारत की प्रगति यात्रा से परेशान होकर उठाया ये कदम

Shivraj Singh Chouhan/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: April 23, 2025 / 03:40 pm IST
Published Date: April 23, 2025 3:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान।
  • कहा दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

दिल्ली। Shivraj Singh Chouhan:  पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में इसकी निंदा की जा रही है। इस हमले में कुल 26 पर्यटकों की मौत हो गई। वहीं इस बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि, इस अमानवीय कृत्य के दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

Read More: Jammu-Kashmir Bandh News: सुनसान सड़कें, बंद पड़ी दुकाने, 35 साल में पहली बार घाटी में दिखा ऐसा नजारा

उन्होंने कहा कि, जो भी इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें कठोर सजा दी जाएगी। इसके साथ ही मंत्री शिवराज ने कहा कि, यह हमला भारत की निरंतर बढ़ रही प्रगति और विकास यात्रा से परेशान होकर किया गया है। उनका मानना है कि भारत की मजबूती और उन्नति कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। मंत्री शिवराज सिंह ने यह भी कहा कि, हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। ”

 ⁠

Read More: Pahalgam Terror Attack Update: लहूलुहान हुआ पहलगाम, हमले में पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए मदरसे की बच्चियों ने की प्रार्थना

Shivraj Singh Chouhan: बता दें कि,इस हमले में भारत के विभिन्न राज्यों- छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा से आए यात्री भी इस हमले का शिकार हुए हैं। हमले के बाद से नेता, मंत्री से लेकर मौलाना तक सभी की प्रक्रिया सामने आ रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में