नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आए दिन चर्चा में बने रहते है। हाल ही में मीडिया से बात चीत करते हुए मंत्री नें भाजपा सरकार के आठ सालो में किए गए कामो को गिनाते हुए कहा कि हमनें बीते समय में कश्मीर और भारत के उत्तरीय इलाके में भाजपा सरकार ने तेजी से काम किया है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पिछले 8 सालों में यहां कई विकास कार्य हुए हैं। भारत सरकार मोदी सरकार ने तेजी से सड़को के विकाश पर काम किया है। दूरदराज के इलाको में जहां स्वास्थ्य सुविधायें नही पहुंच पाती थी। हमने चिकित्सा सुविधाएं को लेकर भी ही तेजी से काम कर नजदीकी स्वास्थ्य व्यवस्था दे रही है।
केंद्रीय मंत्री इन दिनो पार्टी के लिए 2023 के चुनाव को लेकर यात्रा कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाल ही में मध्यप्रदेश दौरा तय हुआ है। मोदी 17 सितंबर को भोपाल आ रहे है। आपको बता दें कि 17 सितंबर को प्रदानमंत्री का जन्म दिन भी है। इस मौके पर पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।