सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, भाजपा नेता की हत्या करने वाले दो आतंकियों को किया ढेर
Big success for security forces, two terrorists who killed BJP leader were killed
जम्मूः रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आजाद शाह तथा उसके साथी अबीद हक्कानी को मार गिराया है। ये दोनों आतंकी पिछले साल बांदीपुरा में हुए भाजपा नेता की हत्या में शामिल थे।
READ MORE : ‘साइक्लोन गुलाब’ का असर, प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार
दरअसल, पुलिस को 2 आतंकी छुपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने इन आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान शुरू की थी। रक्षाबलों ने सबसे पहले छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में मुठभेड़ में दोनों मारे गए।
READ MORE : यूपी में आज शाम योगी कैबिनेट का विस्तार! जितिन प्रसाद समेत 6-7 मंत्री ले सकते हैं शपथ…तैयारियां शुरू
बता दें कि पिछले साल जुलाई में भाजपा की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य शेख वसीम बारी, उनके पिता शेख बशीर अहमद और भाई शेख उमर की बांदीपुरा पुलिस स्टेशन के ठीक बाहर स्थित दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस को 2 आतंकी छुपे होने की सूचना मिली थी। हमने उनको घेरने के बाद सरेंडर करने की अपील की। उन्होंने इस अपील को नहीं माना जिसके बाद मुठभेड़ में दोनों मारे गए। इनमें से एक आतंकी ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी और दूसरा आतंकी वसीम बारी की हत्या में शामिल था: IGP कश्मीर विजय कुमार https://t.co/gBs7VcpkpD pic.twitter.com/396zVMKcjq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2021

Facebook



